नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका अपना बिजनत हो। लेकिन लोग कदम आगे बढ़ाने से डरते है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे शख्स के बिजनस के बारे में बताने जा रहे है जिसने केवल 2500 रुपए में बिजनस शरू किया और आज उसकी टर्नओवर 50 करोड़ तक पहुंच गई है।
बिहार के गया के रहने वाले प्रमोद कुमार भदानी, जिन्होंने 2500 रुपये से ठेले पर लड्डू बेचने की शुरूआत की थी। प्रमोद का बचपन तंगी में बीता था। पिता ठेले पर लड्डू बेचकर किसी तरह घर का गुजारा करते थे। प्रमोद ने होश संभाला तो घर वालों ने उनका दाखिला सरकारी स्कूल में करा दिया और वह वहां पढ़ने जाने लगे। लेकिन परिवार की माली हालत देखकर उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। वह पिता के बिजनेस के बारे में सोचने लगे। प्रमोद ने अपने पिता से 2500 रुपये लेकर लड्डू बेचने का काम शुरू कर दिया। पहले वह अपने भाई के साथ मिलकर ठेले पर ही लड्डू बनाकर बेचने लगे। उनके लड्डुओं का स्वाद ऐसा था कि लोगों ने इसको खूब पसंद किया। प्रमोद कुमार का काम चल पड़ा और उन्होंने 24 घंटे में से 19 घंटे काम किया। रात को लड्डू बनाते और दिन में उनकी बिक्री करते। उनका काम तेजी से चलने लगा। प्रमोद ने पहले ठेले पर लड्डू बेचने के काम को दुकान और फिर शोरूम में शिफ्ट कर दिया। फिर अपना माल अन्य राज्यों में भी सप्लाई करना शुरू किया।
आज उनका लड्डू और दूसरी मिठाइयों का बिजनेस यूपी, बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और कोलकाता तक फैला है। अभी उनके कुल आठ आउटलेट हैं और टर्नओवर बढ़कर 50 करोड़ रुपये सालाना से भी ज्यादा हो गया है।