गाजा में बड़ा इजरायली हमला : पत्रकार समेत 22 लोगों की मौत, बढ़ा खतरा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2025

गाजा में बड़ा इजरायली हमला : पत्रकार समेत 22 लोगों की मौत, बढ़ा खतरा


गाजा (मानवी मीडिया): इजरायली हवाई हमलों  में एक पत्रकार  सहित करीब 22 फिलिस्तीनियों  की मौत हो गई। ईंधन की कमी के कारण गाजा  में संचार व्यवस्था  ठप होने का खतरा भी बढ़ गया है। गाजा  में सिविल डिफेंस  के अनुसार, शुजाय्या इलाके के एक घर को निशाना बनाकर हवाई हमला  किया गया। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। एजेंसी ने बताया कि मध्य गाजा में अल-बुरीज शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले में सात लोग मारे गए। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में नासेर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर हुए हवाई हमलों के बाद चार शव बरामद किए गए।

मध्य गाजा के अल-नुसेरात में अल-अवदा अस्पताल की ओर से बताया गया कि गोलाबारी और ड्रोन हमलों में अल-गाद टीवी के पत्रकार सईद नभान सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। गाजा स्थित सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, नभान की मृत्यु के साथ, 7 अक्टूबर 2023 को संघर्ष शुरू होने के बाद से मारे गए पत्रकारों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है।

गाजा के संचार और डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल रज्जाक अल-नतशा ने चेतावनी दी कि ईंधन की कमी के कारण शुक्रवार रात तक इंटरनेट और लैंडलाइन सहित संचार सेवाएं बंद हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि ईंधन आपूर्ति पर इजरायल की नाकाबंदी का असर पड़ा है। जिससे आपातकालीन सेवाओं के बाधित होने होने का खतरा है।

7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले के बाद संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें 1,200 से अधिक इजरायली मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा में इजरायल की बड़े पैमाने पर सैन्य प्रतिक्रिया के कारण 46,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में एक इजरायली हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।

नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने शुक्रवार को पांच शवों की बरामदगी की घोषणा की, जिसके बारे में उसने कहा कि वे दक्षिणी लेबनान के पूर्व में स्थित लेबनानी शहर खियाम पर हाल ही में इजरायली हमलों के दौरान मारे गए थे।

27 नवंबर, 2024 को लेबनान के साथ युद्धविराम समझौते के बावजूद इजरायल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में रुक-रुक कर हमले किए हैं, जिनमें से कुछ में हताहत भी हुए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इजराइली विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के हथियारों से भरे एक वाहन पर हमला किया।

बयान के अनुसार, हवाई हमला तब किया गया जब आईडीएफ ने पाया कि कई आतंकवादी ट्रक पर हथियार लाद रहे हैं। आईडीएफ ने एक अलग बयान में कहा कि दक्षिणी लेबनान के एक गांव में तलाशी अभियान के दौरान, इजरायली सैनिकों को एक मल्टी-बैरल रॉकेट लांचर, सैकड़ों मोर्टार गोले, विस्फोटक उपकरण और आरपीजी राइफलें मिलीं।

Post Top Ad