वायु सेना प्रमुख ने संग्राम 1857 साइक्लोथॉन में एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 12, 2025

वायु सेना प्रमुख ने संग्राम 1857 साइक्लोथॉन में एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई।

लखनऊ (मानवी मीडिया) 12 जनवरी, 2025 को फ़तेहपुर शहर में एनसीसी साइक्लोथॉन 'संग्राम 1857' का भव्य स्वागत हुआ। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वायु सेना प्रमुख और मेजर जनरल विक्रम कुमार, एडीजी यूपी एनसीसी निदेशालय ने साइकिल अभियान गुठ के साथ साइकिल चलकर शहर में प्रवेश किया। 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व ब्रिगेडियर एनएस चाराग कर रहे हैं और इसमें 5 बालिका एनसीसी कैडेट भी शामिल हैं।


 1 जनवरी, 2025 को मेरठ से रवाना की गई टीम 2000 किलोमीटर से अधिक की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में है। टीम को शहीद विजय पाल, 10 एसएफ, की पत्नी श्रीमती कुशमा देवी द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, फतेहपुर परिसर में हरी झंडी दिखाकर फ्लैग इन किया गया। 60 यूपी बटालियन एनसीसी, फ़तेहपुर के कैडेटों ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में प्रख्यात हस्तियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। 

यह अभियान आने वाले दिनों में यूपी के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगा और अंततः नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 की रैली के दौरान समाप्त होगा, जहां इसे माननीय प्रधान मंत्री द्वारा इसे फ्लैग इन किया जाएगा।


Post Top Ad