नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी अब लगभग 3 महीने पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
17 : बता दें इससे पहले फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से क्लीयरेंस ही नहीं मिला था। इससे पहले पंजाब के निर्दलीय सांसद व खालिस्तान समर्थक सर्बजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। अब फिल्म में जरनैल सिंह भिंडरांवाला और खालिस्तान संबंधित दृश्यों को हटा दिया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले उनके सुरक्षाकर्मी बेअंत सिंह के बेटे व सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने कहा था कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ने की आशंका है। अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है तो यह एक गहरी साजिश है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हमला है, जिस पर सरकार को पहले से ध्यान देकर दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत भड़काना बंद कर देना चाहिए।