प्रयागराज के लिए चलेंगी 12 अतिरिक्त जनरथ बसें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 17, 2025

प्रयागराज के लिए चलेंगी 12 अतिरिक्त जनरथ बसें


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  महाकुंभ में स्नान और मेला भ्रमण के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम लगातार सुविधाएं बढ़ा रहा है। निगम के एमडी स्वयं लगातार समीक्षा कर रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ से प्रयागराज के लिए 12 से अधिक अतिरिक्त जनरथ बसें चलाने का निर्ण लिया गया है। 

क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिपाठी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी आरएम, एआरएम के साथ बैठक कर महाकुंभ पर बसों की संचालन और सुविधाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि अस्थाई बस स्टेशनों पर टॉयलेट, पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराई जाए। किसी भी प्रकार की व्यवधान को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से शीघ्र ठीक कराएं। मेला के लिए लगाई गईं बसें क्षेत्रों से भेजना सुनिश्चित करें। बसों की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

Post Top Ad