इस जिले में12वीं तक के स्कूल की छुट्टी बढ़ी, डीएम का नया आदेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 12, 2025

इस जिले में12वीं तक के स्कूल की छुट्टी बढ़ी, डीएम का नया आदेश


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
शीत लहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है। 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय 15 जनवरी को खुलेंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। वहीं शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकेंगे। 

12वीं तक के स्कूलों की 13 तक छुट्टी

शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी बोर्डों के 12वीं तक के विद्यालयों का 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। कक्षा नाै से 12वीं तक के जिन स्कूल में प्रयोगात्मक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, 

उन्हें स्कूल संचालित करने की अनुमति दी गई है। जिन स्कूल में ये कार्य नहीं हो रहे हैं, कक्षा 9 से 12वीं तक के उन स्कूल में भी शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। ऐसे में स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। अवकाश की सूचना स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी होगी। इस दौरान अगर विद्यालय संचालित मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post Top Ad