शपथ लेने के डोनाल्ड ट्रंप बाद ने लिए 10 बड़े फैसले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2025

शपथ लेने के डोनाल्ड ट्रंप बाद ने लिए 10 बड़े फैसले

 वाशिंगटन (मानवी मीडिया): डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद अपने पहले भाषण में पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी सरकार की जमकर आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने कई अहम फैसलों की भी घोषणा की। ट्रंप ने संसद परिसर में कैपिटल रोटुंडा में अपने भाषण में कहा कि आज से अमेरिका के “स्वर्णिम युग” की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि वह दुनिया में अमेरिका के खोए हुए मान-सम्मान को दोबारा स्थापित करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार आंतरिक और बाहरी चुनौतियों से निपटने में नाकाम रही थी। उसने दूसरे देशों की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए वित्तीय मदद की लेकिन अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने में नाकाम रही। मुद्रास्फीति संकट बड़े पैमाने पर अधिक खर्च और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण हुआ था और इसलिए “आज मैं राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की भी घोषणा करूंगा”। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए आपातकाल की घोषणा करते हुए सेना भेजने की बात कही।

उन्होंने पद संभालने के बाद जिन अहम निर्णयों की घोषणा की उनमें कुछ प्रमुख फैसले इस प्रकार हैं :


1- राष्ट्रपति ट्रंप ने छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी देने के आदेश पर साइन किए।

2- ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए

3- ड्रग तस्कर आतंकी घोषित होंगे।

4- मैक्सिको सीमा पर दीवार बनेगी। मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नियम अगले महीने (फरवरी) से लागू हो सकती है।

5- पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर होगा अमेरिका।

6- थर्ड जेंडर खत्म करने का किया एलान।

7- इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना रद होगी।

8- यूएस-मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित।

9- अमेरिका में जन्म से मिलना वाला नागरिकता खत्म।

10- डोनाल्ड ट्रंप ने थर्ड जेंडर को समाप्त कर दिया है। अमेरिका में अब केवल दो जेंडर होंगे।

Post Top Ad