लखनऊ : (मानवी मीडिया) लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय और राजधानी लखनऊ को गौरवान्वित किया है। संघ लोक सेवा आयोग की भूभौतिकी चयन परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर टॉप करके कामयाबी का नया कीर्तिमान गढ़ दिया है।
विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के छात्र मयंक शुक्ला ने भूभौतिकी वैज्ञानिक चयन परीक्षा में देश भर में पांचवीं रैंक हासिल किया है। तो वहीं भूविज्ञान विभाग की छात्रा दीपशिखा दत्ता ने आठवीं रैंक हासिल किया है।
साथ ही विश्वविद्यालय के आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। पांचवी रैंक हासिल करने वाले मयंक शुक्ला नेट-जेआरएफ परीक्षा में भी सफल रहे थे और वर्तमान मंभ शोधरत हैं। दीपशिखा दत्ता गत एक वर्ष से इस परीक्षा की तैयारी में लगी थी।
वह बताती है कि इस परीक्षा में भी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार हुआ था। इसमें देशभर के अभ्यर्थी शामिल होते हैं। करीब 70 सीटों पर कुल अभ्यर्थियों की संख्या 40 हजार से अधिक थी। जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों से लेकर आईआईटी के छात्र भी हिस्सा लेते हैं।
इस परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के छात्र अक्षत श्रीवास्तव ने 15 वीं रैंक हासिल किया है। इसके अलावा अभिषेक मौर्य, सौम्या सोनी और प्रगति गौतम, नंदिता सिंह और गौरव सिंह ने भी सफलता प्राप्त किया है।
हाईड्रोलॉजिस्ट में महिमा वर्मा का चयन किया गया है। छात्र-छात्राओं को इस सफलता पर कुलपति डॉ. आलोक कुमार राय, विभागाध्यक्ष डॉ. ध्रुवसेन सिंह और प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव बताया है।