परिवहन विभाग एवं सेव लाइफ फाउंडेशन के मध्य अवधि विस्तार को लेकर MoU हस्ताक्षरित* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 23, 2024

परिवहन विभाग एवं सेव लाइफ फाउंडेशन के मध्य अवधि विस्तार को लेकर MoU हस्ताक्षरित*


लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने  के दृष्टिगत आज परिवहन निगम के सभागार कक्ष में 'सेव लाइफ फाउंडेशन', नई दिल्ली एवं परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के मध्य MoU की अवधि विस्तार  करते हुए हस्ताक्षर किया गया।

 उक्त कार्यक्रम में सेव लाइफ फाउंडेशन, नई दिल्ली के संस्थापक  पीयूष तिवारी एवं परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव  केपी सिंह, अपर परिवहन आयुक्त, (सड़क सुरक्षा)   पी0एस0 सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह जानकारी देते हुए अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा)  पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि सेव लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक श्री तिवारी द्वारा गत वर्षो में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में  प्रवर्तन  सहित अन्य स्टेकहोल्डर विभागों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे तथा NH 19 (आगरा- इटावा-चकेरी क्षेत्र) पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के फलस्वरुप 22% की कमी सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर्ज की गई है l सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कटिबंध है निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश सरकार तथा सेव लाइफ फाउंडेशन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाले प्रयास संयुक्त रूप से जारी रखेंगे


Post Top Ad