KGMU में LGBTकम्युनिटी के लिए स्पेशल क्लीनिक " रेनबो क्लीनिक की शुरुआत" - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 26, 2024

KGMU में LGBTकम्युनिटी के लिए स्पेशल क्लीनिक " रेनबो क्लीनिक की शुरुआत"


 लखनऊ (मानवी मीडिया)आज  इन्फ़ेक्सन डिजीज विभाग के अंतर्गत LGBT कम्युनिटी के लिए एक स्पेशल क्लीनिक         " रेनबो क्लीनिक" की शुरुआत की गई क्लीनिक के बारे में बताते हुए क्लिनिक सयोंजक डॉ डी हिमांशु ने बताया कि इस क्लीनिक के माध्यम से हम एक क्लीनिक के द्वारा मेडिसिन,ऐ आर टी सेंटर, डर्मेटोलॉजी, मानसिक रोग, गेस्ट्रोलॉजी विभाग,इंडोक्रिन मेडिसिन,, प्लास्टिक सर्जरी,इंफेक्शन डिजीज इत्यादि  विभागो की सुविधाएं एक जगह पर मिलेंगी। जिससे व्यक्ति को भटकना नही पड़ेगा। इसके साथ ही साथ कॉउंसलिंग और दवा वितरण की सुविधाएं भी इस क्लीनिक के द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। 

आज क्लीनिक की शुरुआत के समय  स्किन रोग विभाग से डॉ स्वास्तिका, प्लास्टिक सर्जरी से विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार,मेडिसिन से डॉ मेधावी गौतम,इसके अलावा डॉ अभिनव लोधी इसके साथ ही  गेस्ट्रोलॉजी एवं मानसिक रोग विभाग से सीनियर रेजिडेंट एवं ऐआरटी सेंटर से डॉ सुमन शुक्ला उपलब्ध थे।

इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में पाथ से डॉ आशा हेगड़े,डॉ सारवान मूर्ति, सीडीएस  से  डॉ श्रीनिवास ,, Hews से डॉ आलिया रिजवी,, नाज फॉउंडेशन से श्री आरिफ जफर एवं भरोषा फाउंडेशन से अमन जी उपस्थित थे।

क्लीनिक संयोजक डॉ डी हिमांशु ने बताया आज रेनबो क्लीनिक की  फर्स्ट ओपीडी में  आये मरीजो को देखा गया उनकी कॉउंसलिंग की गयी। डॉ डी हिमांशु ने बताया कि प्रत्येक माह के आखिरी सप्ताह के बृहस्पतिवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक क्लीनक होगी। इस क्लीनिक में विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट अपनी सेवाएं देंगे।जिससे मरीजो को एक क्लीनिक के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

Post Top Ad