IRCTC का ऐप और वेबसाइट हुई ठप, यूजर्स, रेलवे पर फूटा गुस्सा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 26, 2024

IRCTC का ऐप और वेबसाइट हुई ठप, यूजर्स, रेलवे पर फूटा गुस्सा

 


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)  भारतीय रेलवे कैटगरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार की सुबह अचानक ठप पड़ गए। कई पैसेंजर्स इस वेबसाइट का एक्सेल नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से वे खुद के लिए टिकट बुकिंग आदि नहीं कर पा रहे हैं। उन पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस आउटेज की जानकारी शेयर की। हालांकि इस आउटेज को लेकर IRCTC की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।

इस ऐप के काम ना करने की वजह से भारतीय रेलवे के पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहुत से लोगों ने IRCTC के नाम का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किए हैं और इस आउटेज की जानकारी दी। कई लोगों ने केंद्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑफिशियल X अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट लिखे हैं। 

RCTC का ऐप और बेवसाइट डाउन होने पर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है। यूजर्स इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि पीक टाइम पर वेबसाइट और ऐप मेंटनेंस का कोई औचित्य नहीं है। एक्स पर एक यूजर ने रेल मंत्रालय, रेल मंत्री और पीएमओ के टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘यह कब बंद होगा? आईआरसीटीसी की वेबसाइट सुबह 10 बजे क्रैश हो जाती है, और जब यह वापस आती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक हो जाते हैं, केवल प्रीमियम टिकट ही दोगुने दाम पर रह जाते हैं। यह स्पष्ट घोटाला है।’

Post Top Ad