संभल : (मानवी मीडिया) मशकूर रजा दादा नामक यूट्यूबर को पुलिस ने सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मशकूर रजा ने स्थानीय क्षेत्राधिकारी (CO) अनुज कुमार चौधरी का साक्षात्कार लेने के लिए कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के नाम का इस्तेमाल किया. आरोप है कि मश्कूर राजा ने चौधरी पर दबाव बनाया और धमकाने की कोशिश की.
मशकूर रजा ने कहा, "मेरा यूट्यूब चैनल है और ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. मैं प्रसिद्धि पाने के लिए संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी का साक्षात्कार लेना चाहता था. मना करने के बावजूद मैंने उन्हें कई बार फोन किया. अगर साक्षात्कार हो जाता तो मैं पूरे भारत में मशहूर हो जाता."संभल कोतवाली पुलिस के अनुसार, "मशकूर रजा दादा पर शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. वह सीओ पर साक्षात्कार के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर उनको धमका रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है