लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , महिलाओं के सम्मान का दौर शुरू हुआ है-सीएम, पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान-CM, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चल रहा-सीएम, हर घर में गैस सिलेंडर नारी शक्ति का सम्मान है-CM
कई योजनाओं के जरिये नारी शक्ति का सम्मान-CM, लखपति दीदी और ई-रिक्शा का शुभारंभ किया-सीएम, ‘खेतों में दवाओं के छिड़काव के लिए योजना शुरू की’, ‘अब ड्रोन के जरिये दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं’, गोरखपुर में दुग्ध अवशीतन गृहों का लोकार्पण-सीएम
➡️लखनऊ-फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ अभियान , ‘डिजिटल वॉरियर’ बनाए जाने के संबंध में दिये गए निर्देश , ‘डिजिटल वॉरियर’ के जरिये लोगों का पंजीकरण कराएंगे, युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी , फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता करें
➡️श्रावस्ती - उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मी किए गए सम्मानित , SOG प्रभारी नितिन यादव को मिला प्रशस्ति पत्र, चरस तस्करों को पकड़ने का मिला इनाम, ऑपरेशन में शामिल SSB जवान को मिला प्रशस्ति पत्र, SP घनश्याम चौरसिया ने अपने हाथों से दिया सम्मान
➡️ललितपुर - शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर चक्का जाम, मोहल्ले वासियों ने ललितपुर झांसी मार्ग पर लगाया जाम, सड़क के दोनों ओर लगा भीषण जाम,भारी पुलिस फोर्स मौजूद, शराबियों पर लगाया आए दिन मारपीट, अश्लीलता का आरोप, ललितपुर के सदर कोतवाली अंतर्गत गल्ला मंडी रोड का मामला
➡️संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में सपा के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा, सपाइयों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से हुई नोकझोंक, एएसपी,सीओ सदर समेत अन्य पुलिसकर्मियों से हुई नोकझोंक, संतकबीरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
➡️आगरा - ऑटो चालक को दंबगों ने जमकर पीटा, गंभीर हालत में युवक सीएचसी में भर्ती, पीड़ित युवक के परिजनों ने थाने में दी तहरीर, बाह के बटेश्वर खांद तिराहे का मामला
➡️मैनपुरी - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना भोंगांव के मोहल्ला पथरिया की घटना .
➡️दिल्ली- दिल्ली में अंबेडकर के नाम पर बड़ा एलान, बाबा साहेब के नाम से स्कॉलरशिप देगी दिल्ली सरकार, दलित समाज के लिए केजरीवाल की बड़ी घोषणा, अरविंद केजरीवाल ने स्कॉलरशिप योजना का एलान किया
➡️दिल्ली- सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, केजरीवाल पर ED को मुकदमा चलाने की मंजूरी देने का मामला, आतिशी ने कहा, ED मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखाती?, यह खबर लोगों को गुमराह करने वाली - आतिशी, मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए साजिश - आतिशी
➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान, कांग्रेस पार्टी लगातार चुनाव हार रही है - RMD अग्रवाल, ये लोग बाबा साहेब का अपमान करते हैं- RMD अग्रवाल, दलित समाज आज बीजेपी के साथ है - RMD अग्रवाल
➡️मेवाड़-घोसी से सपा सांसद राजीव राय सम्मानित किए गए, मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने PHD की मानद उपाधि से सम्मानित किया, शिक्षा क्षेत्र और समाज सेवा के लिए राजीव राय सम्मानित
➡️कुवैत-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दैरे पर, पीएम ने कुवैत शहर में कलाकारों का प्रदर्शन देखा, कुवैत की 2 दिवसीय निमंत्रण यात्रा पर हैं पीएम , शेख मेशाल अल अहमद के बुलावे पर कुवैत गए, 43 वर्षों में भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत पहली यात्रा है
➡️दिल्ली-पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्स पर किया पोस्ट , ‘डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप यह सिर्फ एक योजना नहीं’, ‘सामाजिक न्याय की नींव रखने वाला ऐतिहासिक कदम है’, ‘अरविंद केजरीवाल की इस पहल से बच्चों के सपने पूरे होंगे’
‘गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के सपने हकीकत बनेंगे’, ‘यह योजना उबड़ी यूनिवर्सिटी,विदेशों में पढ़ने का अवसर देगी’, यह उन वंचितों को शक्ति और सम्मान देने की लड़ाई है-मनीष, जिनके अधिकारों को दशकों तक दबाया गया-सिसोदिया
➡️दिल्ली-AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट, जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनको लाभ-केजरीवाल, विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका खर्चा सरकार उठाएगी-केजरीवाल, ‘इसके लिए हम डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप शुरू करेंगे’
➡️दिल्ली-लहर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन किया गया, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन , SOSES के छात्रों द्वारा आयोजित लहर प्रदर्शनी