नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिल्ली कोर्ट ने गरम धरम ढाबा से जुड़े धोखाधड़ी मामले में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य को सम्मन जारी किया। समन दिल्ली के एक व्यवसायी द्वारा दायर शिकायत पर जारी किया गया है। जिसने गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में ‘गरम धरम ढाबा’ फ्रैंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया है। इस केस की सुनवाई फरवरी 2025 में होनी है।
एजेंसी के मुताबिक, 5 दिसंबर को पारित समन आदेश में न्यायाधीश ने बताया कि रिकॉर्ड पर मौजूद एविडेंस से हिंट मिलते हैं कि आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को अपने सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और धोखाधड़ी के अपराध की सामग्री का विधिवत खुलासा किया गया है।’