बड़ी खबरे:: टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास? - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 30, 2024

बड़ी खबरे:: टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास?


मेलबर्न (मानवी मीडिया): ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें जोरों पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा सिडनी में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को 184 रनों से करारी शिकस्त मिली। इस हार के बाद से ही रोहित शर्मा के करियर को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज में बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई और चयनकर्ता रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बारे में विचार कर रहे हैं। हालांकि, रोहित शर्मा अभी भी टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं और उन्होंने चयनकर्ताओं को मनाने की कोशिश की है। रोहित शर्मा का लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।

अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है, तो रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट मैच फाइनल हो सकता है। लेकिन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना कम है। ऐसे में सिडनी टेस्ट रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का आखिरी मैच हो सकता है।

रोहित शर्मा इस समय अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला लगातार खामोश रहा है। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने केएल राहुल को ओपनिंग से हटाकर खुद ओपनिंग की जिम्मेदारी ली, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे। रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार रोहित शर्मा क्या फैसला लेते हैं।

Post Top Ad