गलत हरकत करने पर युवती ने चप्पलों से पिटा , सब-इंजीनियर की थी सस्पेंड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 10, 2024

गलत हरकत करने पर युवती ने चप्पलों से पिटा , सब-इंजीनियर की थी सस्पेंड


ग्वालियर (मानवी मीडिया): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लोक निर्माण विभाग  के एक सब-इंजीनियर को एक युवती ने चप्पलों से पीटा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कुशवाह ने युवती को नौकरी देने का झांसा देकर डबरा स्थित रेस्ट हाउस में बुलाया था। यहां उसने युवती के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की, जिस पर युवती ने आक्रोशित होकर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुशवाह के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता एस एल सूर्यवंशी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कुशवाह को अब विभागीय जांच का सामना करना होगा।

Post Top Ad