इस्कॉन की संस्कारशाला में बच्चों ने जाना धर्म और किया जप* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 8, 2024

इस्कॉन की संस्कारशाला में बच्चों ने जाना धर्म और किया जप*


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में श्री श्री राधारमण बिहारी, लखनऊ इस्कॉन में चल रही बच्चों की विशेष संस्कारशाला कक्षा में मंदिर अध्यक्ष  अपरिमेय श्याम प्रभु  की धर्मपत्नी  अचिन्तय रूपणी माता जी के निर्देशन में आज बच्चों की विशेष आध्यात्मिक कक्षा हुई जिसमें बच्चों ने महाभारत की कहानी संक्षिप्त में समझी। साथ में बच्चों ने जाना कि धर्म क्या है और प्रणाम का अर्थ क्या होता है?

साथ में सभी बच्चों ने हरे कृष्ण महामंत्र, कीर्तन और पंच तत्त्व मंत्र,श्रील प्रभुपाद का प्रणाम मंत्र सीखा ।

कक्षा के अंत में सभी बच्चों ने स्वादिष्ट फ्रेंच फ्राइज, नूडल्स

और मंचूरियन प्रसादम् का आनन्द लिया

Post Top Ad