मुंबई (मानवी मीडिया) महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर फिर माथापच्ची शुरू हो गई है। आज शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और अजित पवार डिप्टी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, एकनाथ शिंदे के शपथ पर अब भी सस्पेंस है। शिंदे गृह मंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं, लेकिन भाजपा इस अपने पास रखना चाहती है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के तौर पर शिंदे शपथ लेंगे या नहीं। इसका ऐलान तो वही करेंगे, हम सभी ने शिंदे को बोला है कि अगर वह सरकार में नहीं रहेंगे तो शिवसेना से कोई नहीं रहेगा, हम चाहते हैं कि शिंदे सरकार में रहें।
उन्होंने कहा कि इस पर शिंदे विचार कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बातें सुनते हैं। अगर पीएम मोदी और अमित शाह से कोई मैसेज आ जाए तो शिंदे बात नहीं टालेंगे, वह मान जाएंगे। उदय सामंत ने कहा कि शिवसैनिकों की जरूरत है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनें। वहीं उन्होंने साफ कर दिया कि अब तक एकनाथ शिंदे का शपथ लेना तय नहीं है। सामंत ने कहा कि अगले करीब एक घंटे में एकनाथ शिंदे इसके बारे में फैसला कर लेंगे।