लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर सुशासन सप्ताह (19-25 दिसंबर, 2024) का संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ में शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
➡️लखनऊ।समाजवादी पार्टी के जोरदार हंगामे के चलते विधान सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई, यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदित्यनाथ के वक्तव्य के बिना ही विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी
➡️लखनऊ - कल प्रदर्शन के दौरान प्रभात पांडे की मौत मामला, कांग्रेस दफ्तर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजित विधानसभा घेराव के दौरान प्रभात पांडेय की हुई मौत, अजय राय, अविनाश पांडे श्रद्धांजलि सभा में शामिल , प्रभात के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक मदद दी जाए
➡️लखनऊ - लखनऊ पुलिस यूपी कांग्रेस मुख्यालय जाएगी, पुलिस कांग्रेस ऑफिस में छापा मार सकती है, प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता की मौत का मामला, अजय राय से पूछताछ भी कर सकती है पुलिस
➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी आज सदन में करेगी जोरदार विरोध , अतुल प्रधान के मुद्दे को लेकर किया जाएगा विरोध, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान का करेंगे विरोध, ‘तुम भाला फेंकोगे तो हम रबड़ की गोलियां नहीं चलाएंगे’ , इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार को घेरेगी , पाठक ने कहा था कि विपक्ष गले की खराश मिटाने सदन आता है, ब्रजेश पाठक ने विक्स की गोली खाने की नसीहत दी थी
➡️लखनऊ- कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत मामला,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मामले में बयान,कांग्रेस के लोग अपने आचरण पर ध्यान दें- पाठक,कांग्रेस के लोग सच्चाई जनता के सामने रखें- पाठक
➡️फर्रुखाबाद - जिले में एक बार फिर जंगली जानवर से दहशत , जंगली जानवर ने देर रात किसान पर किया हमला ,आलू की खेत से निकलकर जंगली जानवर हमलावर, घायल अवस्था में किसान को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना जहानगंज क्षेत्र के चौकी महम्मदपुर गांव का मामला.
➡️झांसी - झांसी में युवक ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शादी के 7 दिन बाद युवक की मौत से सनसनी, सूचना पर पहुंची मोठ पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मोठ कोतवाली क्षेत्र के भरोसा ओवर ब्रिज के पास की घटना
➡️गोरखपुर - चाकूबाजी का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, अभियुक्त संदीप उर्फ महाकाल गिरफ्तार, दो गांवों के युवको के बीच विवाद में हुई थी चाकूबाजी, चाकूबाजी और मारपीट में कई लोग हुए थे घायल, पुलिस इस मामले में 8 आरोपियों को जेल भेज चुकी है, झंगहा क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी
➡️बरेली - स्टेज पर आशीर्वाद के बहाने दुल्हन से मिलाया हाथ, दुल्हन से हाथ मिलाने पर बवाल, हंगामा और पथराव, दुल्हन के पिता की तहरीर पर 2 सगे भाइयों पर केस, सलीम नाम के युवक ने हाथ मिलाया पुलिस ने अरेस्ट किया, हाथ मिलाने का दुल्हन के भाई ने किया था विरोध, सलीम और उसके साथियों ने मारपीट की,पथराव किया, भोजीपुरा क्षेत्र के भीकमपुर मिर्जापुर गांव का मामला
➡️प्रयागराज - हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड , इलाहाबाद HC ने आरोपी पठान रशीद अहमद को दी जमानत, अपराधिक इतिहास न होने के आधार पर HC ने दी जमानत, याची को हाईकोर्ट ने मामले में सहयोग का भी दिया निर्देश, अक्टूबर 2019 में लखनऊ में हुई थी कमलेश की निर्मम हत्या, SC के निर्देश पर मामले का ट्रायल प्रयागराज में चल रहा है
➡️प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, पीएम की तस्वीरें दिखाकर ठगी करने वाले को झटका, HC ने कासिफ नाम के अभियुक्त को जमानत देने से इंकार किया, पीएम और मंत्रियों की फ़ोटो शेयर कर खुद को करीबी बताता था, लोगों से टेंडर, सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था
➡️मेरठ - मेरठ के बड़े पब्लिशर अरिहंत प्रकाशन पर छापा, आयकर विभाग की टीम अरिहंत प्रकाशन पहुंची,अरिहंत के मालिकों पर आयकर चोरी का मामला,पब्लिकेशन के साथ रियल एस्टेट में कारोबारी निवेश, मेरठ के साकेत इलाके में है 'अरिहंत प्रकाशन' की कोठी
➡️लखनऊ- कांग्रेस कार्यालय के अंदर पहुंची लखनऊ पुलिस, प्रभात पांडे की मौत मामले में पुलिस कर रही जांच, DCP रवीना त्यागी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से होगी पूछताछ
➡️गोरखपुर- महिला जिला अस्पताल में महिला चोर का खौफ, मरीज और तीमारदार महिला के खौफ से परेशान, महिला सिपाही सहित 28 महिलाओं का पर्स काट चुकी है, 2 लाख से ज्यादा की चोरी हो चुकी है एक महीने में, शातिर महिला चोर की तस्वीर CCTV कैमरे में हुई कैद , कोतवाली क्षेत्र महिला जिला अस्पताल का मामला
➡️फिरोजाबाद- खेत की मिट्टी बेचने को लेकर भाइयों में विवाद, चचेरे भाइयो के दो पक्ष में हुआ ख़ूनी संग्राम, एक ही पक्ष से महिला समेत 3 लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , फिरोजाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के नंदपुर का मामला
➡️दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक, पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव की बैठक, दोनों अफसरों की बैठक होगी
➡️बरेली- डीजे पर डांस के दौरान हत्या के मामले में उम्रकैद,बयानों से मुकर गए थे मृतक के पिता,भाई और मामा,घटना के बाद कोर्ट में बयानों से मुकर गए थे तीनों,22 अप्रैल 2021 को हुई थी शादी के दौरान घटना , बहेड़ी थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव में हुई थी घटना
➡️दिल्ली- कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बयान, अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया- प्रियंका, उनकी संविधान विरोधी मानसिकता दिख रही- प्रियंका, ऐसे लोग आरक्षण,संविधान का सम्मान कैसे करेंगे?- प्रियंका
➡️मेरठ - मेरठ के बड़े पब्लिशर अरिहंत प्रकाशन पर छापा, आयकर विभाग की टीम अरिहंत प्रकाशन पहुंची,टीपीनगर के पब्लिशिंग ऑफिस भी IT टीम पहुंची, साकेत में अरिहंत की कोठी पर भी आयकर टीम,दिल्ली बाईपास पर अरिहंत का नया ऑफिस बना है, अरिहंत के मालिकों पर आयकर चोरी का मामला, पब्लिकेशन के साथ रियल स्टेट में निवेश का शक है, साकेत समेत 3 ठिकानों पर पहुंची है आयकर टीम