लखनऊ : (मानवी मीडिया) उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय उच्च अधिकारियों को प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों एवं विकास खण्डों में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाने हेतु निर्देशित किया है। ग्राम पंचायतों में निर्मित अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही समस्त विकास खण्ड कार्यालयों पर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर लगाने के भी निर्देश दिए गये हैं।
सभी ब्लॉकों में बी0सी0 सखियों एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी पर कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 18 से 25 दिसंबर 2024 तक की अवधि में प्रदेश के समस्त जनपदों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश पूर्व में ही दिये गये हैं।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि 18 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक की अवधि में समस्त विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों में निर्मित अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 25 दिसम्बर को मा0 मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में 10.30 बजे से 11.30 बजे के मध्य लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,
जिसके लाइव स्ट्रीम/सजीव प्रसारण हेतु समस्त विकास खण्ड कार्यालयों में व्यवस्था करने हेतु आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है। आयुक्त, ग्राम्य विकास श्री जी0 एस0 प्रियदर्शी द्वारा समस्त जनपदों के उपायुक्त (श्रम रोजगार) को इस हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं। सी एल एफ स्तर पर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर कार्यक्रम करायें जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी क्रियाकलापों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करायी जाय।