नई दिल्ली (मानवी मीडिया)अप्रैल 2025 में यहां भारत मंडपम में आयोजित होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है। भारत की स्टार्टअप विरासत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास एवं उच्चायोग भी जुट चुके हैं और लोगों खासकर युवाओं एवं उद्यमियों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
फिनलैंड में भारतीय राजदूत हेमंत कोटालवार ने गुरुवार को ओउलू विश्वविद्यालय के छात्रों एवं कई प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और 4-6 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे संस्करण में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
फिनलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा भारतीय राजदूत हेमंत कोटालवार ने बिजनेस ओउलू द्वारा आयोजित एक पिचिंग इवेंट में ओउलू स्थित 10 प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के साथ बातचीत की। उन्होंने फिनिश स्टार्टअप को भारतीय बाजार में विशाल और रोमांचक अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
ब्राजील में स्थित भारतीय दूतावास ने स्टार्टअप्स को आमंत्रित करते हुए एक बयान में कहा एसएमके-2025 में आमंत्रित करते हुए प्रसन्नता हो रही है। इस संस्करण में भारत के जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम पर प्रकाश डाला जाएगा तथा 2016 में स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरुआत के बाद से नवाचार और उद्यमशीलता की यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके साथ ही चीन, अर्जेंटीना, बेलारूस एवं वियतनाम स्थित भारतीय दूतावास, इस्वातिनी स्थित भारतीय उच्चायोग, बर्मिंघम स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास और अन्य कई देशों में स्थित भारतीय मिशनों ने हाल ही में स्थानीय लोगों को स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है।
यह कार्यक्रम देश-विदेश के स्टार्टअप्स को अपने अत्याधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित करने का मौका प्रदान करता है। इस बार इवेंट की थीम ‘स्टार्टअप इंडिया@2047- अनफोल्डिंग द भारत स्टोरी’ रखी गई है। बता दें कि मार्च 2024 में इस मेगा स्टार्टअप इवेंट के पहले संस्करण का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था, जोकि काफी सफल रहा था, जिसमें दो हजार से अधिक स्टार्टअप, एक हजार से ज्यादा निवेशक, 300 इनक्यूबेटर, तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 50 हजार से ज्यादा व्यवसायी शामिल हुए थे।
( रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)