मुंबई (मानवी मीडिया)- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जारी खींचतान के बीच नया अपडेट सामने आया है। एकनाथ शिंदे सतारा स्थित पैतृक गांव चले गए थे और वहां प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने जानकारी दी कि कल मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा। मैं अब ठीक हूं। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था। महायुति में कोई मतभेद नहीं है। मेरा पूरा समर्थन है। मुख्यमंत्री पर फैसला प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह लेंगे।’ इस दौरान उनसे गृह मंत्रालय पर चल रही खींचतान को लेकर तीन बार सवाल किया गया। शिंदे ने कोई जवाब नहीं दिया।
राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने राज्य में सरकार के गठन को लेकर कहा कि, मैंने पार्टी (भाजपा) नेतृत्व को बिना शर्त समर्थन दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। पिछले 2.5 सालों में हमारी सरकार के काम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। यही वजह है कि लोगों ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है और विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने का मौका नहीं दिया। शिंदे ने कहा, महायुति के तीनों सहयोगी दलों में अच्छी समझ है… सीएम उम्मीदवार का फैसला कल होगा।