उत्तर प्रदेश के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 22, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर  दौरे के दूसरे दिन सुबह पूजा अर्चना, गौ सेवा,पूजा , गौ सेवा के पश्चात,गोरखनाथ मंदिर में  जनता दर्शन लगाकर दूर-दराज से आए पीड़ितों की शिकायतों को सुनकर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए ।

➡️लखनऊ ।अंकिता देवी को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहनलालगंज बनाया गया

➡️फिरोजाबाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा आज ,सपा विधायक सर्वेश यादव के घर जाएंगे अखिलेश यादव,शिकोहाबाद स्थित आवास जाएंगे अखिलेश यादव ,विधायक के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे ।

➡️प्रयागराज-आवाहन अखाड़े की महाकुंभ क्षेत्र में आज होगा आगमन,छावनी प्रवेश के जरिए आवाहन अखाड़े के संतों का आगमन,अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर,नागा सन्यासी होंगे शामिल,,रथ, पालकी,घोड़ों पर सवार होकर,छावनी प्रवेश के लिए रवाना होंगे,मड़ौका स्थित आश्रम से शुरू होगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा

➡️प्रयागराज -महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा की आज होगी स्थापना,विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजा की होगी स्थापना,आज त्रिवेणी मार्ग पर धर्म ध्वजा स्थापना की शुरुआत होगी,महानिर्वाणी अखाड़े के सभी साधु संत होंगे शामिल

➡️कन्नौज -पुलिस ने ढूंढे 10 लाख रुपए कीमत के खोए फोन,पुलिस लाइन सभागार में मालिकों के सुपुर्द किया,साल 2024 में अबतक 80 लाख कीमत के 450 मोबाइल बरामद ,साइबर टीम की एसपी अमित कुमार आनंद ने की प्रशंसा

➡️बुलंदशहर -नगर पालिका परिषद सभासद के बेटे की गुंडागर्दी कैमरे में कैद,आरोपी सभासद का बेटा भोलू अंसारी व साथी फैजल गिरफ्तार,फायरिंग के दौरान दो लोगों को लगी थी गोली ,बाइक टकराने को लेकर हुआ था मामूली झगड़ा,डॉक्टरों ने गंभीर हालत में हायर सेंटर किया था रेफर,पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा ,खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के कोट मोहल्ला का मामला 

➡️कन्नौज  -नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को सजा ,पास्को कोर्ट ने सुनाई है आरोपी को सजा,सदर कोतवाली के 2021 के मामले में 30 साल की सजा,साथ ही कोर्ट द्वारा 30500 रूपये का लगाया गया जुर्माना,आरोपी सुनील निवासी सरायमीरा कन्नौज को सुनाई सजा

➡️मुजफ्फरनगर-SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,चेकिंग में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश सलमान को लगी गोली,पैर में गोली लगने से बदमाश सलमान घायल,घायल का साथी नासिर कांबिंग में गिरफ्तार,बदमाशों से गाड़ी व तमंचा कारतूस भी मिले,बदमाशों पर कई थानो में 30 मुकदमे दर्ज,एटीएम बदलकर ठगी करते हैं शातिर बदमाश,मीरापुर की संभलहेड़ा नहर पटरी का मामला

➡️बदायूं -फल मंडी में भीषण आग लगने की घटना,आढ़तियों का रखा लाखों रूपये का फल जला,दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी,शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही,रात में करीब 11 बजे लगी थी मंडी में आग ,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंडी समति के फल मंडी की घटना ।

Post Top Ad