अंबेडकरनगर. (मानवी मीडिया)अंबेडकरनगर जिले के अंतर्गत थाना अध्यक्ष आलापुर आम जनता से जूतों से बात करते है*
यह है थाना अध्यक्ष आलापुर राकेश कुमार इनको गलतफहमी हो गई है कि यह खुद प्रशासन है इनका ऑडियो सुनिए।
*इनके इलाके में इनके इजाजत के बिना पत्ता नहीं हिलता*
कहते हैं हमारे आदेश के बिना पत्ता नहीं हिलता। जबकि सामने वाला बोले जा रहा है कि साहब हम नहीं कर रहे हैं हमने बंद कर दिया सट्टे का पैसा भी वापस कर दिया। लेकिन उसके बाद भी हुजूर का गुस्सा शांत नहीं होता है। गाली दिए जा रहे हैं जूते से बात करने को कह रहे है यह कानून के रखवाले है पता नहीं किस किताब में पढ़ लिए कि यह आम जनता को जूते भी मार सकते हैं। अपना रवला बताए जा रहे हैं।
*इनके यहां किसी नेता की शिफारिश नहीं चलती यह सबसे बड़े है*
कह रहे हैं कि जितने नेता से जी कहे फोन करा लेना लेकर चले आना। कोई प्रशासन से बड़ा नहीं होता अरे साहब प्रशासन की क्या औकात है आपसे बडा तो कोई नहीं होता जब आपकी इजाजत के बिना पत्ता नहीं हिलता तो प्रशासन की क्या हैसियत है बस आम भोले भाले नागरिक पर अपना रौब दिखा लीजिए।
*फोन कराने वाले सिपाही ने अपनी तरफ से DJ वाले की शाम को तलबी करली* आडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है