गोवा में क्रिसमस के दिन दिल दहलाने वाला हादसा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 25, 2024

गोवा में क्रिसमस के दिन दिल दहलाने वाला हादसा

 


पणजी(मानवी मीडिया)- गोवा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, कलंगुट समुद्र तट पर अरब सागर में एक पर्यटक नाव पलट गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 लोग डूब गए जिन्हें मौका रहते बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

इस घटना को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “जिस नाव में वे यात्रा कर रहे थे, उसके पलट जाने से 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य को बचा लिया गया तथा उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।” उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। उन्होंने बताया कि यात्रियों में छह साल के बच्चे और महिलाएं शामिल थीं। सरकार द्वारा नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी दृष्टि मरीन के प्रवक्ता ने बताया कि नाव तटरेखा से करीब 60 मीटर दूर पलट गई, जिसके परिणामस्वरूप सभी यात्री समुद्र के पानी में गिर गए। उन्होंने बताया कि नाव में सवार यात्रियों में महाराष्ट्र के खेड़ का 13 सदस्यों वाला एक परिवार भी शामिल था।

Post Top Ad