औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर होगा सर्वे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 5, 2024

औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर होगा सर्वे


उत्तर  प्रदेश : (मानवी मीडियाऔद्योगिक क्षेत्र का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और रैमकी मिलकर सर्वे करेंगे। सर्वे में ऐसी इकाइयों को चिन्हित किया जाएगा जो नहर किनारे बैटरी का अपशिष्ट (सपरेटा) जलाकर उसे नष्ट करते हैं। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त ने यह निर्देश देते हुए औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट का निपटान सुनिश्चित करने के आदेश दिए। मंडलीय उद्योगबंधु में बुधवार को उद्यमियों की ओर से कई समस्याएं उठाई गईं। 

बैठक में पुरानी समस्याओं के निस्तारण आदेश पर जवाब भी मांगा गया। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में 84 / 21 चक में फीवर लाइन डालने का कार्य जल निगम द्वारा छोड़ दिया गया था। इस समस्या को लगभग 2 वर्ष पूर्व उठाया गया था। नगर आयुक्त की ओर से आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है। 

इस पर अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह कार्य वित्त आयोग में स्वीकृति के लिए गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य पूरा कर दिया जाएगा। फीटा ने फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक वाणिज्य वाहनों के प्रवेश पर यातायात विभाग द्वारा प्रतिबंध लगाने की समस्या उठाई गई। उपायुक्त यातायात द्वारा बताया गया के नगर के पास मेट्रो द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिससे मार्ग बाधित है यह मार्च  2025 के बाद ही फजलगंज में ट्रक का दिन में आना संभव हो सकेगा। 

बैठक में पीआईए ने जैनपुर कानपुर देहात के ग्रोथ सेंटर में सीईटी को चालू कराए जाने की मांग की गई। जिस पर यूपीसीडा के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि उद्यमियों संगठनों के साथ एवं उपायुक्त उद्योग के साथ बैठक करके एसपीवी के गठन पर निर्णय बाकी है। जिसके बाद कार्य पूरा कर दिया जाएगा।  

दादा नगर में सीवर लाइन का मुद्दा उठा

बैठक में लघु उद्योग भारती की ओर से हरेंद्र मूरजानी की ओर से साइट 1 2 3 4 दादा नगर में सीवर लाइन डालने के संबंध में समस्या बताई गई। जल निगम ने बताया कि अमृत योजना 2.0 में योजना प्रस्तावित है तथा सीवर लाइन के डिस्पोजल के लिए जल निगम से जगह की मांग यूपीसीडा द्वारा की गई है। बैठक में उद्यमी अनूप अग्रवाल ने टेक्सटाइल जोन रूम में यूपीसीडा द्वारा गलत भूमि आवंटित करके कब्जा न दे पाने की शिकायत की गई। जिस पर यूपीसीडा द्वारा कहा गया कि वह दूसरा भूखंड देने के लिए तैयार है। 

भौती भीमसेन में जल्द बनेगा विद्युत फीडर

पीआईए द्वारा पनकी के आगे भौती भीमसेन क्षेत्र में विद्युत फीडर बनाने की मांग की गई। जिस पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण को पुरानी निष्प्रयोग भूमि के एवज में दूसरी उपयोगी भूमि प्राप्त हो गई है और आगामी 7 माह में  निर्माण कर दिया जाएगा। योजना बिजनेस प्लान में स्वीकृत हो गई है। बैठक में उद्यमी अब्दुल अली, सुनील गुप्ता, बृजेश अवस्थी, मनोज बांका, ज्ञानेंद्र अवस्थी, आलोक अग्रवाल, दिनेश बरसिया, लाडली प्रसाद, सुशील मोहन टकरू, देव दुग्गल सहित ने भी समस्याएं रखी।

Post Top Ad