कांग्रेस विधायक कोटली के भांजे की पीट-पीटकर हत्या - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 18, 2024

कांग्रेस विधायक कोटली के भांजे की पीट-पीटकर हत्या

जालंधर (मानवी मीडिया): आदमपुर विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे सनी की कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आदमपुर के गांव ब्यास के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है। विधायक का भांजा सन्नी गांव ब्यास में मौजूद था। उसकी कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। थाना आदमपुर की पुलिस मामले की जांच कर ही है।

विधायक ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को जिम्मेदार को ठहराया। साथ ही जालंधर के SSP से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल बैट भी बरामद हुआ है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस ने विधायक के भांजे के साथ मौजूद रहे दो अन्य युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया है कि वारदात को 8 युवकों ने अंजाम दिया है।

जालंधर देहात के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया है कि मंगलवार रात को सभी आरोपी और पीड़ित युवक एक ही ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे। ये लोग एक-दूसरे को जानते नहीं थे। SSP का कहना है कि हमने पीड़ित के साथ मौजूद रहे युवकों से बात की है। उन्होंने बताया है कि सन्नी और वे एक टेबल पर बैठे थे। वहीं, सारे आरोपी दूसरी टेबल पर बैठे थे। इसी दौरान सन्नी उठकर आरोपियों की टेबल पर जा बैठा। वहां उन लोगों की कुछ बातचीत हुई।

पीड़ित युवक बताते हैं कि आरोपियों ने सन्नी को एक पैग भी लगवाया। इसके कुछ देर बाद सन्नी के मोबाइल पर कॉल आई तो सन्नी किसी को गालियां देने लगा। इतने में आरोपियों को लगा कि सन्नी उन्हें गालियां दे रहा है। इसके बाद उन्होंने सन्नी को पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने पुलिस को बताया है कि पहले आरोपियों ने सन्नी को लातों और घूंसों से पीटा। इसके बाद एक आरोपी बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से निकालकर बेसबॉल बैट ले आया। फिर उन्होंने सन्नी को बेसबॉल बैट से पीटा। उसे बचाने हम पहुंचे तो आरोपियों ने हमें भी पीट दिया। इससे सन्नी की मौत हो गई।

Post Top Ad