लखनऊ( मानवी मीडिया ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह* की जयंती एवं किसान दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत कृषकों को ट्रैक्टर्स की चाबी वितरित करने के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों एवं श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले अन्नदाता किसान बंधुओं को सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा की चौधरी साहब की भावनाओं के अनुरूप डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।
चौधरी साहब की पावन स्मृतियों को नमन!