उत्तर प्रदेश कि अबतक कि मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 23, 2024

उत्तर प्रदेश कि अबतक कि मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,'भारत रत्न' श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह की जयंती आज,उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी,मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत पुरस्कार देंगे ,कृषकों को ट्रैक्टर्स का वितरण व पुरस्कार देंगे सीएम,सुबह 10 बजे विधानसभा प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन,दोपहर 12.55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,अरैल मेला क्षेत्र में टेन्ट सिटी का निरीक्षण करेंगे,दशाश्वमेध में स्वच्छता,आरती कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे ,ICCC सभागार में महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे ,रेलवे जंक्शन सुबेदारगंज सेतु का भी निरीक्षण करेंगे 

➡️पीलीभीत में 3 ख़ालिस्तानी आतंकी ढेर...यूपी के पीलीभीत में एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया। यह सभी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकी बताए जा रहे हैं। इन्होंने पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ  है। ( द न्यूज़ कॉर्नर )

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। इसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरंद्रसिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह को गोली लगी। गोली लगने से घायल सभी आतंकियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

➡️लखनऊ-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन आज ,पूर्व PM की जन्मशताब्दी कार्यक्रम में होंगे शामिल ,अटल कन्वेंशन सेंटर में होगा भव्य कार्यक्रम ,अटल फाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन ,अटल जन्मोत्सव पर डॉ.कुमार विश्वास करेंगे काव्य पाठ

➡️लखनऊ-आम आदमी पार्टी आज करेगी विरोध प्रदर्शन,गृह मंत्री के बयान को विरोध में होगा प्रदर्शन,दोपहर 1.30 बजे स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन

➡️दिल्ली-पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती आज,किसान घाट पर श्रद्धांजलि समारोह का होगा आयोजन

➡️ललितपुर-ऐतिहासिक रणछोड़ धाम मंदिर से दान पेटी चोरी,यूपी-एमपी बॉर्डर पर है आध्यात्म स्थल रणछोर धाम,पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच घटना को दिया अंजाम,लाखों की नगदी समेत दान पेटी लेकर हुए फरार,पुलिस चौकी धोर्रा के रणछोड़ धाम मंदिर का मामला

➡️लखनऊ-किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज,पूर्व पीएम स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर आयोजन,सुबह 10.15 बजे से विधान भवन परिसर में कार्यक्रम 

➡️लखनऊ-प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन आज,रोजगार मेला में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सि रोजगार मेला सिंह में होंगे शामिल,चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

➡️बलिया-वेतन न मिलने पर माध्यमिक विभाग के शिक्षक धरने पर बैठे ,179 शिक्षकों में से DIOS ने सिर्फ 13 लोगों का किया भुगतान,बाकी शिक्षकों का DIOS ने कोर्ट के आदेश के बावजूद रोका वेतन,शिक्षकों ने वेतन जारी करने के लिए CM तक से लगाई गुहार,आज से DIOS कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे सभी शिक्षक

➡️मुज़फ्फरनगर -मुस्लिम बस्ती में खंडहर मंदिर, पुलिस अलर्ट,पुलिस ने लद्धावाला में निकाला पैदल फ्लैग मार्च ,मंदिर के आसपास वाले घरों की निगरानी की शुरू ,मोहल्ले में भारी फ़ोर्स के साथ पुलिस की दस्तक ,स्वामी यशवीर माहराज के द्वारा आज यज्ञ की घोषणा ,मंदिर के शुद्धिकरण के लिए किया जा रहा यज्ञ ,भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा आज यज्ञ,54 साल पुराना लद्धावाला में है शिव मंदिर,आज यज्ञ में बड़ी संख्या में हिंदू लोग होंगे शामिल

➡️हापुड़-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज आएंगे हापुड़,पूर्व PM चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आएंगे हापुड़,चौधरी चरण सिंह की जयंती पर नूरपुर पहुंचेंगे भूपेंद्र चौधरी,सुबह करीब 10 बजे नूरपुर पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

➡️सहारनपुर -कमीशन न देने पर दबंग ने ठेकेदार पर किया हमला,ठेकेदार पर ईंट पत्थरों से किया हमला, वीडियो वायरल,बिहारीगढ़ निवासी शाकिब से फिरोज़ ने की मारपीट,ठेकेदार ने थाना फतेहपुर में पुलिस को लिखित तहरीर दी,सहारनपुर जिले के नगर पंचायत छुटमलपुर का मामला

➡️लखनऊ-नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में हुए कई अहम फैसले ,साफ सफाई का ब्यौरा रोज देना होगा कार्यदाई संस्थाओं को,शहर के क्षतिग्रस्त नालों को बनवाएगा नगर निगम ,डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया,संचालित सभी अवैध ठेलियों को 15 जनवरी तक हटाने के निर्देश ,15 जनवरी के बाद ठेलियां मिलने पर जोनल अधिकारी जिम्मेदार,गुलाला घाट पर सीसीटीवी कैमरा और शौचालय बनाने का निर्णय ,सभी ज़ोन में 2-2 मॉडल वेंडिंग ज़ोन बनाने का निर्णय लिया गया

➡️लखनऊ-नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में हुए कई अहम फैसले ,साफ सफाई का ब्यौरा रोज देना होगा कार्यदाई संस्थाओं को,शहर के क्षतिग्रस्त नालों को बनवाएगा नगर निगम ,डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया,संचालित सभी अवैध ठेलियों को 15 जनवरी तक हटाने के निर्देश ,15 जनवरी के बाद ठेलियां मिलने पर जोनल अधिकारी जिम्मेदार,गुलाला घाट पर सीसीटीवी कैमरा और शौचालय बनाने का निर्णय ,सभी ज़ोन में 2-2 मॉडल वेंडिंग ज़ोन बनाने का निर्णय लिया गया

Post Top Ad