न्यूयार्क (मानवी मीडिया): अमेरिका ने पाकिस्तान की एक सरकारी मिसाइल डेवलपमेंट एजेंसी पर पाबंदियां लगाई हैं। इसी बीच वाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी के दावे ने हलचल मचा दी है। एक सीनियर अधिकारी ने दावा किया है कि पाकिस्तान एक ऐसी लॉन्ग रेंज की बलिस्टिक मिसाइल तैयार करने में जुटा है, जो दक्षिण एशिया से बाहर तक मार कर सकती है। यहां तक कि अमेरिका भी उस मिसाइल हमले की जद में आ सकता है। अमेरिका के उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि इस्लामाबाद का जो रवैया है, वह सवाल खड़े करने वाला है।
पाकिस्तान के लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल को विकसित करने के कार्यक्रम के मद्देनजर अमेरिका ने गुरुवार को उस पर नए प्रतिबंध लगा दिए। अमेरिका का मानना है कि परमाणु हथियार संपन्न पाकिस्तान ने अगर लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल बना ली तो वह विश्व के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘ये प्रतिबंध पाकिस्तान के नेशनल डेवलपमेंट काम्प्लेक्स (एनडीसी) और तीन कंपनियों पर लागू होंगे। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य बड़ी संख्या में होने वाली जनहानि को रोकना है। प्रतिबंधों के लागू होने के बाद प्रतिबंधित कॉम्प्लेक्स और कंपनियों की अमेरिका में स्थित संपत्ति जब्त हो जाएगी और वे अमेरिका से प्रत्यक्ष या परोक्ष कारोबार नहीं कर पाएंगी।’