लखनऊ कूड़ा उठानेचालक की बेरहमी से पिटाई गोमतीनगर विस्तार थाने पर धरना प्रदर्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 7, 2024

लखनऊ कूड़ा उठानेचालक की बेरहमी से पिटाई गोमतीनगर विस्तार थाने पर धरना प्रदर्शन


लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाने पर धरना प्रदर्शन। नगर निगम के अधीन काम करने वाले LSA (लखनऊ स्वच्छता अभियान) के चालकों का धरना प्रदर्शन। 

कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के चालक की बेरहमी से पिटाई के खिलाफ चालकों का धरना प्रदर्शन। 

LSA के चालक ममरेज अली पुत्र मेहराज अली की बेरहमी से पिटाई के खिलाफ LSA के चालकों का धरना प्रदर्शन। 

असम का मूल निवासी और गोमती नगर विस्तार में रह कर LSA कंपनी के लिए कूड़े की गाड़ी चलने वाले ममरेज अली को खड़गापुर निवासी शिवम यादव पुत्र शंकर ने कर दी बेरहमी से पिटाई। 

शिवम की गाड़ी में मामूली रूप से ठोकर लगने पर टूट गया था इंडिकेटर। इंडिकेटर टूटने से आक्रोशित शिवम ने कर दी मेमराज की बेरहमी से पिटाई। 

पिटाई से घायल मेमराज का लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती। आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रदर्शनकारी कर रहे हैं मांग। 


Post Top Ad