इस्लामाबाद/काबुल (मानवी मीडिया): पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टीटीपी के आतंकवादी हथियार लहराते हुए जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, टीटीपी ने खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में स्थित सालारजई में एक सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है। आतंकवादियों ने अड्डे पर अपना झंडा फहराया है। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। तालिबान ने दावा किया था कि इन हमलों में 46 से अधिक लोग मारे गए थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।
कबुल फ्रंटलाइन नामक सोशल मीडिया पेज पर जारी वीडियो में टीटीपी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन का दावा है कि उसने पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना दोनों देशों के बीच संबंधों को और खराब कर सकती है। उन्होंने दोनों देशों से शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आग्रह किया है।