लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️ लखनऊ। 2014 बैच के आई ए एस अधिकारी रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव भाषा एवं निदेशक हिंदी संस्थान की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को DOPT ने मंजूरी प्रदान कर दी है। जिलाधिकारी बदायूं
निधि श्रीवास्तव इनकी पत्नी है।
➡️लखनऊ - बिजली विभाग में संविदा कर्मियों को लेकर आदेश, वर्षों से तैनात संविदा और TG कर्मियों को हटाने के आदेश, UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल ने आदेश जारी किया, एक ही क्षेत्रीय कार्यालय में 3 वर्ष से तैनात संविदा कर्मी हटेंगे, 5 वर्ष से तैनात टीजी-2 कर्मियों का ट्रांसफर किया जाएगा, तत्काल प्रभाव से सभी डिस्कॉम को आदेश भेजा गया
➡️कानपुर - कानपुर में जुमे की नमाज़ से पैदल मार्च, पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाली गई, एडीसीपी ईस्ट राजेश श्रीवास्तव ने कहा, पैदल गस्त करने का मुख्य उद्देश्य है- एडीसीपी, समाज में भय का वातावरण न रहे- एडीसीपी, आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो- एडीसीपी
➡️कन्नौज - अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, नवाब सिंह यादव के भाई के साथ सौंपा ज्ञापन, कोर्ट ने होटल को सीजमुक्त के दिये थे आदेश, तीन दिन पहले कोर्ट ने दिये थे आदेश, चंदन होटल कुर्क कर किया गया था सीज, अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट जाने की कही बात, जल्द होटल सीजमुक्त न होने पर अधिवक्ता जाएंगे HC
➡️गोंडा - कौड़िया इलाके में शांति भंग करने का प्रयास, भीड़ जुटने से पहले पुलिस ने संभाला मोर्चा , एसपी के निर्देश पर पहुंची कई थानों की फोर्स , पलक झपकते छावनी में तब्दील दुबहा बाजार , कल शाम बाइक खड़ी करने पर हुआ विवाद , विवाद बढ़ने के बाद मारपीट भी हुई थी, पुलिस मारपीट करने वालों को लेकर आई थाने, सुबह से भीड़ बनने पर लोगों ने बंद की दुकाने , एहतियातम लगाई गई कई थानों की फोर्स , कौड़िया बाजार के दुबहा बाजार का मामला
➡️देवरिया - निर्माण के चलते कई मकानों में आयी दरारें, अंडरग्राउंड पार्किंग निर्माण के चलते आई दरारें, पार्किंग के लिए जेसीबी से खोदी जा रही मिट्टी, कार्यदायी संस्था,ठेकेदार की मनमानी से लोगों में रोष, मकान मालिकों और व्यापारियों में काफी आक्रोश , कार्यदायी संस्था UPPCL द्वारा कराया जा रहा निर्माण, करोड़ों की लागत से बन रही मल्टीनेशनल पार्किंग, जिलाधिकारी ने मामले में बैठाई जांच, शहर के पुराने बस अड्डे पर बन रही पार्किंग
➡️हमीरपुर - इस वर्ष 109 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज, चल-अचल संपत्ति को किया गया सीज़, जिले भर में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, जिले भर में 44 लोगों को जिलाबदर किया गया, गुंडा एक्ट की कार्रवाई के तहत जिलाबदर किया, 8 कुख्यात अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
➡️जौनपुर - पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैर में लगी गोली, 2 बदमाश गिरफ्तार,अन्य 2 बदमाश फरार, मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡️संभल - डीएम-एसपी शाही जामा मस्जिद पहुंचे, सकुशल नमाज संपन्न कराने को लेकर पहुंचे, जुमा की नमाज को लेकर पुलिस फोर्स तैनात, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️संभल - RAF के साये में नई चौकी का हो रहा निर्माण, शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️जालौन - बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष की बहस, राजा बुंदेला की पैदल यात्रा में पुलिस से बहस, पैदल यात्रा के दौरान तिराहे पर लगा था जाम, अधिक देर तक रुकने से लगने लगा था जाम, राजा बुंदेला और थाना प्रभारी के बीच हुई बहस, जालौन में एट नगर में निकाली जा रही था यात्रा, बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर थी पैदल यात्रा
➡️गाजीपुर - सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, शिक्षा के प्रति जागरूक करें,उन्हें शिक्षित करें-राजभर, मनमोहन सिंह को खो दिया है,ये अपूरणीय है-राजभर, कर्मवीर सत्यदेव सिंह का जीवन प्रेरणादायक है-राजभर, वो केवल व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा थे-राजभर
➡️हापुड़ - हापुड़ में सड़क हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हादसे में राहुल सैनी-जॉनी की देर रात हुई थी मौत, हादसे में बाइक सवार, पैदल जा रहे युवक की मौत, हादसे के बाद से फरार है आरोपी कार चालक, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुआ था हादसा
➡️संभल - शाही जामा मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी, मस्जिद के पास मैदान में पुलिस बनाएगी चौकी, सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी नाम रखा जाएगा, 300 वर्ग मीटर के दायरे में बनेगी पुलिस चौकी, चौकी के लिए स्थान किया जा रहा चिन्हित, ताकि यहां पर पुलिस की हर समय रहे उपस्थिति, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️मेरठ- 15 हज़ार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश हुआ घायल, 3 साल से डकैती में वांछित चल रहा था बदमाश चांद, चोकिंग में पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर भागा था बदमाश, बारिश होने के कारण बाइक स्लिप होकर गिरी, घायल बदमाश से अवैध असलहा, बाइक बरामद, खरखौदा पुलिस की इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़.
➡️वाराणसी - मैरिज लॉन में हुई चोरी की घटना का खुलासा, पुलिस ने 3 शातिर चारों को किया गिरफ्तार, 10 दिसंबर को बैग में रखे आभूषण लेकर हुए थे फरार, ट्रॉली बैग के साथ जाते समय सीसीटीवी में हुए थे कैद, चोरी के सफेद और पीली धातु के आभूषण हुए बरामद, बरामद आभूषण की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही, वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की घटना.
➡️हरदोई- ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, रोड के किनारे बिजली के पोल से टकराई स्कूटी, रोड पर गिरते ही महिला के ऊपर से निकला ट्रक, महिला की मौत के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गंज जलालाबाद के पास की घटना.
➡️दिल्ली - कांग्रेस मुख्यालय पर रखा जाएगा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, कल सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक कार्यकर्ता देंगे श्रद्धांजलि, AICC मुख्यालय से अंतिम यात्रा सुबह 9.30 बजे निकलेगी
➡️दिल्ली - मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी, CM आतिशी, संजय सिंह ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी
➡️दिल्ली - मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे सचिन पायलट, मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
➡️रुड़की - सीएम पुष्कर सिंह धामी का रुड़की दौरा, मनमोहन सिंह के निधन पर CM ने दुख व्यक्त किया, CM धामी ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया, नगला इमरती में जनमिलन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री ।