➡️➡️अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार ➡️➡️ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 28, 2024

➡️➡️अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार ➡️➡️


लखनऊ (मानवी मीडिया)➡दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली पहुंचे। सीएफमुख्यमंत्री  आदित्यनाथ  , पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मुलाकात कर , गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे ।

➡️लखनऊ-गृह करदाताओं की सुविधा के लिए कल खुलेगा कार्यालय, नगर निगम की गृहकर की आय में वृद्धि को लेकर निर्णय, कर निर्धारण,अन्य समस्त कार्यों को लेकर निर्णय लिया  , कल समस्त जोनल कार्यालय,काउंटर 2 बजे तक खुलेंगे 

➡️लखनऊ-अदाणी फाउंडेशन ने छात्र अनूप मिश्रा की मदद की, आखिरी फेज की क्रोनिक किडनी बीमारी से पीड़ित है , किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद की लगाई थी गुहार , छात्र अनूप मिश्रा का लखनऊ में PGI चल रहा इलाज, बीटेक साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई कर रहा छात्र अनूप, इलाज के लिए सोशल मीडिया के जरिए लगाई थी गुहार, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी से अपील की थी, पीड़ित ने अदाणी फाउंडेशन से भी मदद की अपील की थी, उद्योगपति गौतम अदाणी मदद करने के निर्देश दिये, किडनी ट्रांसप्लांट और बेहतर इलाज में मदद के निर्देश दिये, हर संभव मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन को निर्देश दिया, लखनऊ में राम स्वरूप कॉलेज से कर रहा है पढ़ाई

➡️लखीमपुर-अदरक व्यापारी के मुनीम से लूट का हुआ खुलासा, 3.90 लाख की असलहे के दम पर हुई थी लूट, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए,1 फरार, लूट के 2,72,700 रुपए, इस्तेमाल वैन भी बरामद, सदर कोतवाली में हाईवे पर लूट का SP ने किया खुलासा

➡️लखनऊ- नगर निगम मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक, बैठक में शामिल न होने पर SFI वीरभद्र कार्यमुक्त , नगर आयुक्त का आदेश, यूजर चार्ज बढ़ाया जाए, ई फाइल से ही फाइल प्रेषित की जाए- नगर आयुक्त, अब सभी कार्यालय रविवार को भी खुलेंगे- नगर आयुक्त

➡️बिजनौर - मोहल्ले में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप,बिजली गिरने से जनहानि की सूचना नहीं, बैंक बिल्डिंग के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, बिजली गिरने की वीडियो सीसीटीवी में कैद, थाना कोतवाली शहर के मदन मोहन चौराहे का मामला

➡️प्रयागराज- महाकुंभ में पहली बार यूपी टूरिज्म करेगा ड्रोन शो , महाकुंभ और प्रयाग की पौराणिक कथा का प्रदर्शन , 2000 ड्रोन करेंगे संगम नोज के आकाश में प्रदर्शन , कुंभ की शुरुआत और अंत में ड्रोन शो का प्रदर्शन

➡️रायबरेली- डंपर खंभे से टकराकर नाले में घुसा, हादसे के बाद बाल-बाल बचे लोग, डंपर वाहन गिट्टी लेकर जा रहा था, पुलिस ने हाइड्रा मशीन से वाहन निकलवाया,लालगंज कोतवाली के सामने का मामला

➡️अमरोहा -DM, एसपी कुंवर ने बीट हाउस का किया अनावरण , बीट हाउस का फीता काटकर किया गया अनावरण , बीट के सिपाही अपने क्षेत्र में रखेंगे निगरानी- डीएम, जिले में क्राइम कंट्रोल और बेहतर होगी पुलिसिंग- DM, देहात थाना क्षेत्र के बंबूगढ़ चौराहे पर बनी बीट चौकी

➡️मुरादाबाद- डंपर ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, एक मजदूर की मौत, 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, भगतपुर थाना इलाके में हुआ सड़क हादसा

➡️कोटद्वार- कॉर्बेट नेशनल पार्क का 75 फीसदी भू-भाग पौड़ी में,बावजूद यहां से पार्क का प्रवेश द्वार नहीं खुल पाया, 24 साल से कोटद्वार से भी द्वार खोलने की मांग,गढ़वाल MP अनिल बलूनी ने इसपर ध्यान देने की बात की

➡️दिल्ली- महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश, दिल्ली एलजी ने जांच के आदेश दिए, LG ने डिवीजनल कमिश्नर को सौंपी जांच

➡️चमोली- बद्रीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाली क्षेत्रों में बर्फबारी, बर्फबारी होने से चांद जैसी चमक रही पहाड़ियां, शुक्रवार से रुक-रुक कर बारिश, बर्फबारी जारी, निचले इलाकों में बारिश, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी , बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब,फूलों की घाटी में बर्फबारी, बर्फबारी से सैलानी तो खुश हैं ही साथ ही कारोबारी भी

➡️अल्मोड़ा- मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ, अल्मोड़ा में मौसम ने करवट ली, बारिश शुरू हुई, मौसम बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, कड़ाके की ठंड होने से आम जनजीवन प्रभावित , ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना , मौसम के चलते पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ेगी

➡️दिल्ली- यूपी के BJP मंडल अध्यक्षों की लिस्ट होगी जारी, यूपी के लिए बीजेपी जल्द पहली सूची जारी कर सकती है , तकरीबन आधे मंडलों के मंडल अध्यक्ष किए गए तय, बचे मंडल अध्यक्षों के नाम भी जल्द तय किए जाएंगे

➡️दिल्ली- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार,, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह को सलामी दी गई, राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि, सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि, मल्लिकार्जुन खरगे ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि ।

Post Top Ad