लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, अटल स्वास्थ्य मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न योजनाओं का सीएम ने लोकार्पण, शिलान्यास किया, लखनऊ को 662 करोड़ की 181 परियोजनाओं का उपहार, हजारों लोग स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले रहे - सीएम
➡️लखनऊ - बीजेपी वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह का बयान, आज अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर कार्यक्रम, आज कई कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जा रहे- महेंद्र सिंह, सबसे पहले युवक कुंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ- महेंद्र सिंह, कई स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई- महेंद्र सिंह, हम लोग देश को आगे ले जाने का काम कर रहे- महेंद्र सिंह
➡️लखनऊ - भाजपा विधायक नीरज बोरा का बयान, अटल जी की जयंती पर कार्यक्रम- नीरज बोरा, ‘जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया’ , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए- नीरज बोरा, मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे- नीरज बोरा, बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये- नीरज बोरा, दोनों नेताओं ने बच्चों को आशीर्वाद दिया- नीरज बोरा, श्रद्धेय अटल जी को याद किया गया- नीरज बोरा
➡️लखनऊ - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन, राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की खुलकर तारीफ की, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की तरीफ की , ‘योगी के आने से अच्छे अच्छों की तबियत दुरुस्त हो गई’
➡️लखनऊ - हजरतगंज में बीएसपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हजरतगंज चौराहा, अंबेडकर प्रतिमा पहुंच रहे सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता, बसपा के कार्यकर्ताओं का हुजूम लगातार पहुंचना जारी, प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
➡️लखनऊ - हजरतगंज में बीएसपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन , भारी संख्या में कार्यकर्ता कर रहे जमकर विरोध प्रदर्शन, अंबेडकर प्रतिमा पर सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद, प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात
➡️लखनऊ - बसपा के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस से हुई झड़प, कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ने का कर रहे थे प्रयास, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका, हुई झड़प, बसपा नेता,कार्यकर्ता ज्ञापन देने जा रहे थे, ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ रहे थे
➡️लखनऊ - लखनऊ में लगा स्वास्थ्य मुफ्त मेला, दिलकुशा गार्डन में अटल स्वास्थ्य मेला, अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया , तमाम अस्पतालों ने अपने अपने स्टॉल लगाए, इन स्टॉलों के माध्यम से मुफ़्त जांच की जा रही, लोगों को मेडिकल से संबंधित उपकरण दिए जा रहे
➡️अयोध्या-सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, 26 दिसंबर को मिल्कीपुर में सपा करेगी प्रदर्शन-अवधेश, मिल्कीपुर चौराहे पर बड़े प्रदर्शन का एलान किया, सप्तसागर में निर्माणाधीन मकान पर तोड़ा गया-अवधेश, प्रशासन ने बिना नोटिस बुलडोजर चलाया- अवधेश
बिना नोटिस के प्राधिकरण ने गरीब का घर गिराया-अवधेश, चीनी मिल में किसान की पिटाई से अवधेश प्रसाद नाराज
➡️कानपुर - कानपुर नगर निगम का सदन शुरू, 2 दिन तक चलेगा नगर निगम का सदन, महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में सदन शुरू , 22 प्रस्ताव,15 प्रस्तावों पर कार्यकारिणी दे चुकी है स्वीकृति, बढ़ा गृहकर, नामांतरण शुल्क वापस लेने पर होगी बहस, सदन में हर पार्षद को बोलने के लिए 3 मिनट दिए जाएंगे
➡️कानपुर - नगर निगम के सदन में मचा भारी हंगामा, सपा-भाजपा पार्षदों के बीच हाथपाई,धक्का-मुक्की, रजत बाजपेई- विकास जायसवाल के बीच हुई बहस, माहौल बिगड़ता देख महापौर बीच सदन को छोड़कर गई, 5 मिनट के लिए सदन को किया गया स्थगित
➡️कानपुर - एसीपी मोहसिन खान की बढ़ सकती है मुश्किलें, IIT की पीएचडी छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला, साइबर सेल ने पुरानी चैट रिकवर की,SIT को सौंपी, चैट में छात्रा से मोहसिन ने अश्लील बातें की हैं-सूत्र, CDR और नए सबूतों को जांच के लिए लैब भेजा , SIT ने छात्रा के बयान दर्ज किए,अबतक एक्शन नहीं, हाईकोर्ट ने मोहसिन की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, कल्याणपुर थाने में ACP मोहसिन खान पर दर्ज है केस
➡️कानपुर - MLA नसीम सोलंकी ने मेयर प्रमिला पांडेय को कहा बुआ जी, नगर निगम सदन में मेयर प्रमिला पांडेय को कहा बुआ जी, नसीम सोलंकी ने कहा बुआ जी सीसामऊ जनता पर दें ध्यान, महापौर ने कहा- शहर की मेयर हूं, सबका ध्यान रखती हूं, मैं हनुमान जी की तरह सीना चीर कर नहीं दिखा सकती-मेयर, मेयर प्रमिला पांडेय ने नसीम सोलंकी से बोला तुम मेरी बहू हो
➡️बरेली - चरन सिंह हत्याकांड से जुड़ी खबर, भाई ने बेटे के साथ मिलकर भाई की हत्या की थी , 20 बीघा जमीन के चलते भाई ने भाई की हत्या की थी, पिता-बेटे ने मिलकर पहले मारी गोली, फिर काटा था गला, 20 नबम्बर 2014 को हुआ था चरन सिंह हत्याकांड, कोर्ट ने पिता और बेटे को सुनाई फांसी की सजा, सुनवाई के दौरान 13 गवाहों को किया गया पेश, दोनों आरोपियो पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना, बहेड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव की थी घटना
➡️संभल अपडेट - जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का मामला, आज कोर्ट कमीशन रमेश राघव नहीं करेंगे रिपोर्ट दाखिल, 9 दिसम्बर को कोर्ट से 15 दिन का समय मांगा गया था, SC ने 6 जनवरी तक लगा रखी है अग्रिम कार्यवाही पर रोक, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने दिया खराब स्वास्थ्य का हवाला
➡️शामली - गृहमंत्री के खिलाफ BSP का शामली में विरोध प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया , शहर के टंकी रोड से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया, कलेक्ट्रेट में डीएम को गृहमंत्री के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, गृहमंत्री की अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, BSP जिला अध्यक्ष सुनील जाटव के नेतृत्व में प्रदर्शन
➡️बुलंदशहर - प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का वीडियो वायरल, गेहूं के कट्टे ले जाते छात्रों का वीडियो हुआ वायरल , स्कूल के अध्यापक बच्चों से करा रहे है गेहूं की ढुलाई, अनूपशहर तहसील क्षेत्र के रोरा का बताया जा रहा वीडियो
➡️बुलंदशहर - बेटो ने अपने बुजुर्ग पिता को मारपीट कर निकला घर से बाहर, पिता कई महीने से लगा रहा पुलिस से न्याय की गुहार , पीड़ित के साथ आए दिन उसके बेटे मारपीट करते हैं, कोतवाली खुर्जा नगर के आसिफपुर का पूरा मामला
➡️मुज़फ्फरनगर - मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया ऑपरेशन पहचान ऐप लांच, SSP अभिषेक सिंह,SP सिटी सत्यनारायण ने किया ऐप लांच , सर्विलांस सेल के सिपाही सौरभ शर्मा ने बनाया है स्मार्ट ऐप, अपराधियों सहित परिवार की कुंडली भी होगी ऐप में अपलोड, अब तक ऐप में 6 हजार अपराधियों का डाटा हो गया फीड, बीट आरक्षी अपराधियों के घर पहुंचकर डिटेल करेगा अपलोड, एसएसपी से लेकर थानेदार के CUG नम्बर पर चलेगा ऐप , एक क्लिक पर अपराधी की पूरी कुंडली होगी सभी के सामने, बीट आरक्षी करेंगे अपराधियों व उसके परिवार का सत्यापन, टॉप 10, HS, गोकश, चोर, लुटेरों, NDPS के सब रिकॉर्ड मिलेंगे, यूपी में पहला ऐप मुज़फ्फरनगर पुलिस ने किया है लांच
➡️आगरा - आगरा का एक रोंगटे खड़े करने वाला सीसीटीवी, आवारा कुत्तों ने महिला पर बोला जानलेवा हमला, आदमखोर कुत्ते महिला को खींचते प्लाट में ले गया, बचने के लिए चीखती चिल्लाती रही बुजुर्ग महिला , आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों ने महिला पर बोला हमला, सुबह के समय घर से टहलने निकली थी पीड़ित महिला , महिला के चीखने की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग पहुंचे , लोगों ने आदमखोर कुत्तों को भागकर महिला को बचाया गया , घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती , आगरा के ईदगाह कटघर कॉलोनी का मामला
➡️दिल्ली-महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने की मुलाकात, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, उनके साथ संवाद करने का सुअवसर मिला-अवधेशानंद, ‘लोक कल्याणकारी,नारी सशक्तिकरण पर संवाद हुआ’, ‘सनातन संस्कृति के प्रति उनकी संवेदनशीलता स्तुत्य है’, ‘उनके व्यक्तित्व में सरलता,विनम्रता का संतुलन है’
➡️दिल्ली - AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट, हमने वादा किया था 24 घंटे साफ़ पानी पहुंचाएंगे, दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ़ पानी पहुंचाएंगे, यह बताते हुए खुशी हो रही इसकी शुरुआत हो चुकी, ‘राजेंद्र नगर में जाकर मैंने खुद टोंटी से पानी पिया’, पानी एकदम साफ़-सुथरा है-अरविंद केजरीवाल, ‘अब पूरी दिल्ली को 24 घंटे साफ पानी मिलेगा’
➡️दिल्ली - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी पहुंचे गृहमंत्रालय, गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात, तीनों आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर होगी चर्चा