लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर बम रखने की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही आनन फानन सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ ही बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा। सभी टीमों ने स्टेशन की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस की ओर से सूचना देने वाले की तलाश की जा रही है। दरअसल यूपी डायल-112 के कंट्रोल रूम में रात 10:55 बजे सूचना दी गई कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन में बम रखा गया है। कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भेजी गई। तत्काल राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया गया।
वहीं, एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ पहुंच गए। कुछ देर में बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया। पूरे स्टेशन की तलाशी ली गई, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एडीसीपी मध्य के मुताबिक हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन के अलावा चाराबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग, हजरतगंज समेत कई मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कारणों से जांच शुरू करा दी गई है। वहीं सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस, बम निरोधक दस्ते के साथ एसएसएफ भी इस कार्रवाई में जुटी है।
एफआइ टावर मिली सूचना देने वाले की लोकेशन
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि काल कर सूचना देने वाले का मोबाइल बंद आ रहा है। उसकी अंतिम लोकेशन बर्लिंग्टन के एफआइ टावर के पास मिली है। पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों के साथ मध्य जोन की सर्विलांस टीम को लगाया गया है।