लखनऊ( मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी सेवानिवृत्ति होंगे ।
➡️उत्तर प्रदेश कैडर की 1987 बैच की आई ए एस अधिकारी लीना नंदन।
➡️उत्तर प्रदेश कैडर के1989 बैच के मनोज सिंह ।
➡️2010 बैच के इस सुरेंद्र राम आज सेवानिवृत्ति हो जाएंगे ।
➡️लखनऊ।वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी डॉ.एस.एन.साबत मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए।डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ एस.एन.साबत को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका सम्मान किया।डीजीपी प्रशांत कुमार ने सेवाकाल के दौरान लिए गए शानदार कार्यों की सराहना करते हुए उनके सुख,समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पुलिस ने आज वार्षिक रिपोर्ट जारी की ।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए ।
एनकाउंटर में 217 अपराधी हुए ढेर, 7799 को लगड़ा कर पकड़ा गया।
पुलिस ने वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक के कई आंकड़े पेश किए गए ।
पुलिस ने गैंगस्टर के तहत अरबों की संपत्ति जब्त की गई।अपराधियों की 140 अरब से अधिक की सम्पत्ति जब्त की ।
7546 अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर सजा भी दिलाई
20 मार्च 2017 से 28 दिसम्बर 2024 तक 217 अपराधी मार गिराए
20 मार्च 2017 से 28 दिसम्बर 2024 तक 217 अपराधी मुठभेड़ में ढेर किए गए ।पुलिस ने 7799 बदमाश को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार किया
पुलिस ने अपने आंकड़ों में बताया 17 पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान गवांनी पड़ी,1644 पुलिसकर्मी घायल हुए।
➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश संवर्ग के 52 आई पी एस अधिकारियों को नये साल के तोहफे के रूप में मिला प्रमोशन ।
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा डीजी पद पर प्रमोट किया गया।
वर्ष-2000 बैच के 03 अधिकारी लक्ष्मी सिंह, प्रशान्त कुमार-।। एवं निलाब्जा चोधरी को एडीजी के पद पर मिला प्रमोशन
वर्ष 2007 बैच के 09 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी के पद पर हुआ प्रमोशन किया गया।
वर्ष 2011 बैच के 25 आईपीएस एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन किया गया।
वर्ष 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को मिला एसपी से कालर बैण्ड एसएसपी के पद पर प्रमोशन किया गया।
➡️लखनऊ-स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे का औचक निरीक्षण, प्रमुख सचिव राजस्व,राहत आयुक्त ने निरीक्षण किया, ठंड को देखते हुए प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र, डीएम, कमिश्नर को रैन बसेरे के निरीक्षण के निर्देश, रैन बसेरे में रह रहे लोगों से की बातचीत,जाना हाल
लोगों से मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी, रैन बसेरे में रह रहे लोगों को कंबल भी वितरित किए, जियामऊ, 1090, कैसरबाग,चारबाग में रैन बसेरे का निरीक्षण
➡️प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की, 14 फ्लाईओवर में 13 फ्लाईओवर फाइनल हुए मुख्यमंत्रीश्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा-योगी आदित्यनाथ, मेला एरिया में पार्किंग क्षेत्र चिन्हित किया गया-श्री योगी कई सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है-सीएम, 450 किमी शुद्ध पेयजल की लाइन बिछी- मुख्यमंत्री महाकुंभ को लेकर लोगों में काफी उत्साह- सीएम, प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम-CM, मुख्य स्नान में कोई भी प्रोटोकॉल नहीं होगा-सीएम, सभी स्नान पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था होगी-सीएम, अतिथ्य सेवा के साथ स्वच्छता का संदेश देंगे-योगी आदित्यनाथ
➡️महोबा-संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में लगी आग, 30 वर्षीय युवक का मकान के अंदर मिला शव, युवक की दम घुटने से मौत होने की आशंका, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला बाहर, शहर कोतवाली के कादीपुरा मोहल्ले की घटना
➡️गोरखपुर-मारिशस के पूर्व उप प्रधानमंत्री की पत्नी पहुंची गोरखनाथ मंदिर, उप प्रधानमंत्री श्री हरीश बुद्धु की पत्नी पहुंची गोरखनाथ मंदिर, भोजपुरी स्पिकिंग यूनियन की पूर्व अध्यक्ष हैं डॉ सरिता बुधु , गोरक्षनाथ जी का दर्शन, पूजन, एवं अर्चन किया , भारत और मारिशस से खून का रिश्ता है- डॉ सरिता
➡️कन्नौज-बजट के अभाव में रुका राशन की दुकान का काम, सरकारी राशन वितरण की दुकान का काम रुका, ग्रामीणों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, परेशान ग्रामीण कोटेदार के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट, DM से कोटे के लिये बजट जारी करने की मांग, सदर ब्लॉक के सहजापुर गांव का मामला
➡️मैनपुरी -वर्ष 2024 में अपराधियों पर नियंत्रण हेतु की गई कार्रवाई, मैनपुरी में वर्ष 2024 में कुल 16 पुलिस मुठभेड़ हुई , 9 अभियुक्त घायल हुए, 19 पुरस्कार अपराधी गिरफ्तार , 2024 में गैंगस्टर एक्ट के कुल 22 अभियोग, 22 अभियोग में 95 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, गुंडा एक्ट के तहत 345 चालान किए गए , 60 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया , 4 अभियुक्तों को 10 यूपी गुंडा एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया , 205 खोए हुए मोबाइलों को आवेदकों को सुपुर्द किये गये, 7 हत्या के अभियोगों में से 6 अभियोगों का अनावरण किया , ऑपरेशन त्रिनेत्र जनसहयोग से 16 हजार कैमरों का अधिष्ठापन , कैमरों की मदद से 32 अभियोगों का सफलतापूर्वक अनावरण , ऑपरेशन कन्वीक्शन के तहत 587 अभियुक्तों को सजा दिलाई, जनपद में त्रिस्तरीय नाकाबंदी स्कीम लागू की गई
➡️प्रयागराज - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐरावत घाट पहुंचे, झूंसी इलाके के ऐरावत घाट का किया निरीक्षण, सीएम योगी संगम इलाके के घाट का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक
➡️शामली - नए वर्ष के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, एसपी रामसेवक गौतम ने हुडदंगियों को चेताया, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे पूर्णतया बंद होगा-SP, नए वर्ष पर बिना अनुमति के कोई आयोजन नहीं-SP, जिले में सेक्टर और जोन व्यवस्था लागू की गई-SP, देर रात तक पुलिस सड़कों पर रहकर चेकिंग करेगी-SP
➡️उन्नाव -महाकुंभ को लेकर बीजेपी विधायक की पहल , बीजेपी विधायक अपने खर्चे से श्रद्धालुओं को भेजेंगे, हर दूसरे दिन 2 बसों से भेजेंगे श्रद्धालु-पंकज गुप्ता , श्रद्धालुओं के रहने खाने की व्यवस्था भी की जाएगी- विधायक, कल से महाकुंभ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा-पंकज गुप्ता, महाकुंभ तक हर दूसरे दिन 2 बसों से भेजे जाएंगे श्रद्धालु-पंकज गुप्ता , उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने की पहल
➡️बहराइच-देश,दुनिया में गूंजेगी बहराइच की हल्दी की महक, पतंजलि से जनपद की हल्दी का हुआ MOU, बहराइच से पतंजलि को जाएगी 50 हजार टन हल्दी, देश,विश्व में जनपद बहराइच की हल्दी सबसे बेहतर
➡️कन्नौज -दरोगा और हेडकांस्टेबल हुये रिटायर, रिटायरमेंट पर आयोजित हुआ विदाई समारोह, SP ने पुलिसकर्मियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, उपहार किये भेंट, SI दयाराम पाल, हेड कांस्टेबल रामनरेश हुये रिटायर
➡️गोंडा- गोंडा मेडिकल कॉलेज में दबंगों की गुंडई, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि/जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पैथोलॉजी से ब्लड बैंक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लोहे की रॉड से जिलाध्यक्ष का सिर फोड़ा, साथ आये चालक को भी किया लहूलुहान, पैथोलॉजी रिपोर्ट लेने जा रहे थे पूर्व प्रधान , तभी ब्लड बैंक के पास अचानक से हमला, जाते-जाते हमलावरों ने गाड़ी भी तोड़ी , अस्पताल में लगा शीशा, लैपटॉप भी तोड़ा , हमलावरों की संख्या दर्जनभर से ऊपर, मामले में 12 नामजद, 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा , कोतवाली नगर स्थित मेडिकल कॉलेज का मामला
➡️दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, सारे BJP कार्यकर्ता सदमे में हैं- संजय सिंह, ‘बेचारे बांग्लादेशियों के खिलाफ माहौल बना रहे थे’, ‘मोदी जी बांग्लादेश को 2 लाख टन चावल भेज रहे’, ‘कम से कम 2, 4 बोरी चावल भक्तों के घर पहुंचा देते ।