लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ मेट्रो ने क्रिसमस का त्यौहार जोश और उत्साह के साथ मनाया। सांता क्लॉज ने यात्रियों को कैंडी और टॉफियां देकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 'क्रिसमस ट्री' के रूप में एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था। कई यात्रियों ने 'क्रिसमस ट्री' के पास सेल्फी ली और दिन के उत्सव का आनंद लिया।
इसके अलावा, क्रिसमस समारोह के साथ-साथ यात्री हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित 'बुकलैंड बुकफेयर' में विभिन्न विधाओं की पुस्तकों को भी देख सकते हैं। यह पुस्तक मेला 23 जनवरी 2025 को समाप्त होगा। वर्ष के समापन समारोह को और भी मजेदार बनाने के लिए 31 दिसंबर 2024 को लखनऊ मेट्रो हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 06:00 बजे से 08:00 बजे तक म्यूजिक बैंड परफॉरमेंस का आयोजन करने जा रही है। म्यूजिक बैंड परफॉरमेंस 'संघर्ष रॉक बैंड' द्वारा दी जाएगी। यह म्यूजिक बैंड परफॉरमेंस दिन का मुख्य आकर्षण होगा और यात्री मेट्रो स्टेशन पर इसका आनंद ले सकेंगे।