फिलाडेल्फिया (मानवी मीडिया): अमेरिका से एक बेहद खास शादी की खबर आई है। 100 साल के बर्नी लिटमैन और 102 साल की मर्जोरी फिटरमैन ने शादी रचाकर दुनिया को चौंका दिया है। इस जोड़े ने संयुक्त रूप से 202 साल की उम्र पूरी कर ली है और इस तरह सबसे बुजुर्ग विवाहित दंपत्ति के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह शादी 19 मई को हुई थी और 3 दिसंबर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर दर्ज की गई। बर्नी के परिवार की चार पीढ़ियां इस खास मौके पर मौजूद थीं।
बर्नी और मर्जोरी की प्रेम कहानी बेहद खास है। दोनों की मुलाकात नौ साल पहले फिलाडेल्फिया में एक सीनियर लिविंग कम्यूनिटी में आयोजित कॉस्ट्यूम पार्टी के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार पनपा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने एक ही यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से पढ़ाई की थी। बर्नी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जबकि मार्जोरी ने शिक्षक बनने का फैसला किया।
शादी से पहले दोनों ने अपने-अपने पार्टनर्स के साथ 60 साल का वैवाहिक जीवन बिताया था। बाद में उनके पार्टनर्स का निधन हो गया और वे अकेले रह गए थे। दोनों की शादी रब्बी एडम वोहलबर्ग ने कराई। उन्होंने कहा कि इन दिनों ज्यादातर जोड़े डेटिंग ऐप्स के जरिए मिलते हैं, लेकिन बर्नी और मार्जोरी की प्रेम कहानी बेहद खास है।