सीरियल किलर का खौफ, पुरुषों को लिफ्ट देकर बना रहा शरीरिक संबंध और फिर… - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 25, 2024

सीरियल किलर का खौफ, पुरुषों को लिफ्ट देकर बना रहा शरीरिक संबंध और फिर…

 


रूपनगर(मानवी मीडिया)- पंजाब पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को रूपनगर से पकड़ा गया है। यह सीरियल किलर पुरूषों को लिफ्ट देकर उनके साथ शरीरिक संबंध बनाता फिर लूट को अंजाम देते हुए उनका मर्डर कर देता। यह व्यक्ति 18 महीनों में करीब 11 लोगों की हत्या कर चुका है।

आरोपी की पहचान होशियारपुर के गढ़शंकर के चौरा गांव निवासी 33 साल के राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी के रूप में हुई है। आरोपी पहले पीड़ितों को लिफ्त देता था और फिर उनसे लूटपाट करता था। पैसे देने से इनकार करने पर उन्हें मौत के घाट उतार देता था। इतना ही नहीं आरोपी पीड़ितों के साथ यौन क्रियाकलाप भी करता था, जबकि सभी पीड़ित पुरुष थे। पंजाब के रूपनगर में पुलिस ने पिछले 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या करने के आरोप में इस शख्स को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो वह ‘सीरियल किलर’ निकला। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वह अपनी कार में लिफ्ट देकर पुरुषों को लूट लेता था और विरोध करने पर उनकी हत्या कर देता था। पुलिस के अनुसार, पीड़ित सभी पुरुष थे, जिनको लिफ्ट देने के बाद राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता था। इसके बाद वह पुरुषों से लूटपाट करता था और झगड़े या पीड़ितों द्वारा पैसे देने से इनकार करने के बाद उन्हें मार डालता था।

रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि जिले में जघन्य अपराधों के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। गुलनीत खुराना ने कहा कि हत्या के मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। कीरतपुर साहिब में हत्या के एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को लगभग 37 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जो टोल प्लाजा मोदरा पर चाय और पानी देता था। आरोपी ने हत्याएं करने की बात भी स्वीकार की है। फिलहाल इस मामले को लेकर आरोपी की तरफ से और पूछताछ की जा रही है।

Post Top Ad