लखनऊ (मानवी मीडिया)*बेटी के इलाज के लिए घर आये फौजी की हार्टअटैक से मौत*
वाराणसी में एक फौजी के परिवार के साथ दर्दनाक घटना हुई है। बताया जाता है कि फुलपुर के नथईपुर निवासी ग्राम प्रधान शोभनाथ यादव का बेटा 28 वर्षीय चंदन यादव जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात था। दो माह की बेटी के इलाज के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। उसने बेटी को अर्दली बाजार महावीर रोड स्थित एक शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां भर्ती कराया था। सुबह करीब सात बजे वह चाय पीने के लिए अस्पताल के सामने स्थित दुकान पर पहुंचा था। इसी दौरान उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा।आसपास के लोगों ने तत्काल उसे डॉक्टर के पास पहुंचाया। तब तक उसकी मौत हो गई थी।