लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम की दिखी घोर लापरवाही।
चिनहट के इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड अंतर्गत सुरेंद्रनगर मोड़ के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान जो कि अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा जुड़ी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खुला हुआ गड्ढा दे रहा है बड़ी दुर्घटना को दावत।
बावजूद इसके किसी जिम्मेदार द्वारा अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया जबकि अभी देर शाम दो वाहन उस गड्ढे में फंस चुके हैं।
स्थानीय कमता चौकी प्रभारी ने प्रयास करके गड्ढे में फंसे वाहनों को निकलवाया क्योंकि इसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
स्थानीय लोगों की माने तो इस गड्ढे में कई लोग फंस चुके हैं बावजूद इसके नगर निगम स्थानीय पार्षद आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। रोड पर खुला हुआ यह गड्ढा बन सकता है बड़ी दुर्घटना का सबब।