उत्तराखंड : (मानवी मीडिया) कुमाऊं मंडल के भीमताल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस अचानक 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं, और रेस्क्यू अभियान जारी है। सुबह लगभग 9 बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास अचानक अनियंत्रित होकर 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई।
बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 27 लोग इधर-उधर गिर गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है,
जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल में भेजा गया। घायल यात्रियों को सीएचसी भीमताल ले जाया गया, और बाद में गंभीर घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई हैं, जबकि चढ़ाई वाली खड़ी सड़क के कारण घायलों को निकालने में भारी परेशानी हो रही है। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्णय लिया है।