होटल के कमरे में पड़ी मिली इस एक्टर की लाश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 29, 2024

होटल के कमरे में पड़ी मिली इस एक्टर की लाश


तिरुवनंतपुरम (मानवी मीडिया): मलयालम फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता दिलीप शंकर का निधन हो गया है। उन्हें तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे में मृत पाया गया। उनकी मौत की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप शंकर ने कुछ दिन पहले ही इस होटल में चेक इन किया था। होटल के स्टाफ को उनके कमरे से बदबू आने लगी, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर दिलीप शंकर का शव पड़ा हुआ था।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, शुरुआती जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थिति का पता नहीं चला है। मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप शंकर लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। वह हाल ही में लोकप्रिय सीरियल ‘पंचाग्नि’ में चंद्रसेनन के किरदार में नजर आए थे। सीरियल के निर्देशक ने बताया कि दिलीप शंकर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।

दिलीप शंकर के निधन की खबर से उनके प्रशंसक और सह कलाकार गहरा सदमा पहुंचा है। ‘पंचाग्नि’ की को-स्टार सीमा जी नायर ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, आपने मुझे पांच दिन पहले फोन किया था। लेकिन तब आपसे ठीक से बात नहीं कर पाई थी। एक फोन आया और आपके बारे में पता चला। इस वक्त मैं कुछ भी लिखने में असमर्थ हूं।

Post Top Ad