सफारी पार्क में नर तेंदुएं ने बीमारी से दम तोड़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 19, 2024

सफारी पार्क में नर तेंदुएं ने बीमारी से दम तोड़ा


लखनऊ : (
मानवी मीडियासफारी पार्क में गुरुवार को एक तेंदुए की मौत हो गई है। सफारी प्रबंधन की ओर से तेंदुए की बीमारी से मौत होने का दावा किया जा रहा है। तेंदुए की उम्र 14 साल की थी। उसे 2018 में लखनऊ प्राणि उद्यान से इटावा सफारी में लाया गया था। सफारी प्रबंधन ने तेंदुए के पोस्टमार्टम के बाद विसरा आईवीआरआई बरेली भेजा है। तेंदुएं ने बुधवार को सामान्य रूप से भोजन नहीं किया और सुस्त हो गया। इस जानकारी पर सफारी के विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह ने व सफारी की टीम ने उसका इलाज शुरू किया, 

लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं हो सका। गुरुवार सुबह तेंदुए ने दम तोड़ दिया। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह ने बताया कि इस तेंदुआ का इलाज पशु पालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. आरके सिंह के निर्देशन में सफारी पार्क के वन्य जीव चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने किया। मृत तेंदुए की पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सकों का एक पैनल गठित किया गया है। इटावा सफारी पार्क के वन्य जीव चिकित्सालय के पोस्ट मार्टम हाउस में पैनल ने नमूना जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। 

सफारी में इस तरह हुईं तेंदुओं की मौत

घायल तेंदुआ शिशु - 27 सितंबर 2017
बिजनौर से लाया गया तेंदुआ - 19 अगस्त 2023
रेस्क्यू किया गया तेंदुआ - 27 फरवरी 2024

Post Top Ad