ट्रंप कैबिनेट में एक और भारतवंशी को हरमीत को मिली अहम जिम्मेदारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 10, 2024

ट्रंप कैबिनेट में एक और भारतवंशी को हरमीत को मिली अहम जिम्मेदारी

 

donald-585x390

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): अमेरिका श्केर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  की टीम में भारतवंशी  की धमक बढ़ती जा रही है। अब ट्रंप  ने एक और भारतवंशी  को अपनी नई कैबिनेट  में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। ट्रंप  ने भारतीय अमेरिकी वकील हरमीत ढिल्लों  को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया।

डोनाल्ड ट्रंप  ने इसको लेकर एक पोस्ट भी लिखा, उन्होंने कहा, ‘मुझे अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत के ढिल्लों को नामित करते हुए खुशी हो रही है। अपने पूरे करियर के दौरान, हरमीत हमारी प्रतिष्ठित नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लगातार खड़ी रही हैं। हरमीत अमेरिका की टॉप वकीलों में से एक हैं। वह डार्टमाउथ कॉलेज और वर्जीनिया यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से स्नातक हैं।’

‘संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेंगी ढिल्लों’

ट्रंप ने ये भी कहा, ढिल्लों ने मुक्त भाषण पर रोक लगाने के लिए तकनीकी कंपनियों को आड़े हाथों लिया, उन ईसाइयों का प्रतिनिधित्व किया जिन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान एक साथ प्रार्थना करने से रोका गया था।

Post Top Ad