इस्लामाबाद (मानवी मीडिया): पाकिस्तान में इंटरनेट यूजर्स को इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसी लोकप्रिय ऐप्स या तो पूरी तरह से बंद हैं या फिर बेहद धीमी गति से काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कथित तौर पर एक ‘फायरवॉल’ स्थापित किया है। हालांकि, सरकार का कहना है कि यह एक सामान्य वेब प्रबंधन प्रणाली है और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और पेशावर में इंटरनेट यूजर्स इस स्थिति से काफी परेशान हैं। लगभग 52 प्रतिशत यूजर्स ने संदेश भेजने में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया है।
सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार राज्य मंत्री शाजा फातिमा ख्वाजा ने कहा कि पाकिस्तान हर दिन लाखों साइबर हमलों का सामना करता है और आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस तरह के सुरक्षा उपाय जरूरी हैं। विपक्षी दल इस कदम को लोकतंत्र के लिए खतरा बता रहे हैं और सरकार पर इंटरनेट की आजादी छीनने का आरोप लगा रहे हैं।