लखनऊ (मानवी मीडिया) जिला सुल्तानपुर बीडीओ कादीपुर के खिलाफ जांच में लीपापोती कर रहे डीसी मनरेगा,बीता पखवारा,नही पूरी हुई जांच,चर्चाएं आम*
मामला कादीपुर ब्लाक के बहोरापुर गांव से जुड़ा है।जहाँ पर गांव के बालमुकुंद सिंह ने निर्माण मेअनियमितता व सरकारी धन के दुरुपयोग में दोषी मिले। DPO की तहरीर पर प्रधान अंशिका सिंह व पति बीर बहादुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।इसी मामले में *BDO कादीपुर ज्ञानेंद्र मिश्र/अतिरिक्त BDO* ने शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही किये,इनकी खुद संलिप्तता हैं।जब शिकायत शासन में बैठे अफसरों से हुई तो जिले से लेकर ब्लाक तक के अफसर बचाव करते रहे।बीडीओ की भूमिका की जांच करने के लिए आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने 12 दिसम्बर को जेडी के जरिये उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी को जांच करने का निर्देश दिए थे।इसके बावजूद पखवारा बीतने को है अभी तक जांच अधर हैं।डीसी मनरेगा ने कहा रिपोर्ट दर्ज हो गई तो जांच का क्या मतलब?शासन के अफ़सरद्वय ने बताया कि रिमाइंडर भेजा रहा है आख्या आने पर एक्शन लिया जाएगा।वही दूसरे मामले में विकासआयुक्त के फरमान पर *BDO धनपतगंज विमलेश त्रिवेदी* पर शिकंजा हेतु आरोप पत्र थमाया गया है।