लखनऊ के रहीमनगर में गद्दा शोरूम में लगी आग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 31, 2024

लखनऊ के रहीमनगर में गद्दा शोरूम में लगी आग


लखनऊ  : (
मानवी मीडिया) रहीम नगर इलाके में मंगलवार को सवा 4 बजे गद्दा शोरूम में आग लग गई। धुआं निकलता देख दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दो दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी।बताया गया कि गद्दा शोरूम के पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। पहले कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी। चार फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हैं। रहीम नगर इलाके में गद्दा शोरूम में लगी आग, एक किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं शोरूम में लगी आग को बुझाते कर्मचारी।

सूचना पर दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। शोरूम को खाली किया रहीम नगर चौराहे के पास मोना फ़रनिशिंग नाम से शोरूम है। इसकी पहली मंजिल में गोदाम बना हुआ है। इसमें आग तेजी से फैल गई। आग बढ़ती देख शोरूम कर्मचारियों ने ग्राउंड फ्लोर पर रखे सामान को बाहर निकाल लिया है। रहीमाबाद में शोरूम से गद्दे निकालते हुए कर्मचारी। शोरूम में भरा धुआं, मशीन से निकाला आग लगने से शोरूम के भीतर धुआं भर गया। इससे बचाव कार्य करने में दिक्कत हुई। फायर टेंडर ने तुरंत मशीन से शोरूम के ग्राउंड फ्लोर में भरे धुएं को बाहर निकाला। इसके बाद कर्मचारी और आस-पास के लोगों ने शोरूम से सामान निकालना शुरू किया।

फायर टेंडर शोरूम के ग्राउंड फ्लोर में भरे धुएं को मशीन से निकालते हुए। घटना के वक्त शोरूम मालिक और कर्मचारी मौजूद थे घटना के वक्त शोरूम में दोनों भाई और आठ कर्मचारी मौजूद थे। तभी अचानक से धुंआ निकलने लगा। कर्मचारी ने पहुंचकर देखा तो बीच के गोदाम से आग की लपटें निकल रही थी। इस सब निकलकर बाहर भागे और दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर की दो गाड़ियां पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया। 

गोदाम में रखे गद्दे और चादर की वजह से आग फैल चुकी थी। इस पर फायर स्टेशन इंदिरानगर, गोमतीनगर, हजरतगंज और चौक से कुछ पांच गाड़ियां और मंगाईं गई। धुएं से सांस लेना हुआ दूभर फायर कर्मी राहत कार्य में जुटे तो धुएं के कारण सांस लेने में समस्या होने लगी। इस पर बीआर सेट पहन कर गोदाम में दाखिल हुए। कड़ी मशक्कत कर कर्मियों ने तीन घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया। 

फिर शोरूम कर्मचारियों ने माल निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। शार्ट सर्किट से लगी थी आग सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि अक्सर ऐसी आग में शॉर्ट सर्किट ही वजह होती है। इसमें भी वही रही। अंदर रखा फ्रीज भी जल गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना से शोरूम मालिक का लाखों का माल जलकर राख हो गया ।

Post Top Ad