मुंबई(मानवी मीडिया)- बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति जगत की अन्य हस्तियां और बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे। इस ताजपोशी में शामिल होने के लिए सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और पूरा अंबानी खानदान एक साथ पहुंचा।
इस मौके पर बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान अपने पूरे स्वैग के साथ मैनेजर पूजा ददलानी के साथ इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। वीडियो में किंग खान ब्लैक कलर का कोट और उसके साथ डार्क कलर की टी-शर्ट में नजर आए। साथ ही वहां मौजूद सभी राजनीति से जुड़े लोगों से मुलाकात की। वहीं, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ-साथ सलमान खान भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। एकनाथ शिंदे, अमृता फडणवीस पहले ही आजाद मैदान पहुंच गए। इनके अलावा फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और सचिन तेंदुलकर भी वहां पहुंच गए हैं
इस मौके पर मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के साथ नजर आए। इन तीनों का एक साथ का ये वीडियो मिनटों में छा गया। वहां मौजूद सभी राजनीति और फिल्म हस्तियों ने अंबानी परिवार से बात करता नजर आया।
2 हजार से अधिक आए VVIP
भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नि अंजलि तेंदुलकर के साथ समारोह में शामिल हुए। इनके अलावा बीरेंद्र सर्राफ और अनिल काकोड़कर भी समारोह का हिस्सा बने। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।